दरभंगा जिले में शराब तस्करों पर नकेल, 505 कार्टन शराब से भरी ट्रक जब्त
नेहरा सहायक थाना पुलिस ने गश्त के दौरान सोमवार को सकरी-धरौड़ा मुख्य मार्ग में नेहरा दरगाह चौक से पास शराब लदी एनएल 01एल-5935 नंबर की ट्रक को 505 कार्टन शराब के साथ जब्त किया है। पढ़ें पूरी खबर
दरभंगा:- नेहरा सहायक थाना पुलिस ने गश्त के दौरान सोमवार को सकरी-धरौड़ा मुख्य मार्ग में नेहरा दरगाह चौक से पास शराब लदी एनएल 01एल-5935 नंबर की ट्रक को 505 कार्टन शराब के साथ जब्त किया है। थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि गश्त के दौरान सकरी की ओर से आ रही ट्रक के चालक को जब गश्त पार्टी में तैनात एएसआई नीरज यादव ने रूकने का इशारा किया तो ट्रक को लेकर चालक ने गाड़ी को तेज गति में भगाने लगा।
जब गाड़ी का पीछा कर नेहरा दरगाह के पास रोकवाकर गाड़ी की तलाशी शुरू की गई तभी ट्रक से चालक एवं खलासी गाड़ी को चालू अवस्था में ही छोड़कर गाड़ी से कूदकर फरार हो गए। थाना पर ट्रक की साइट पट्टी खोलकर देखी गई तो उसमें तहखाना बना हुआ था। तहखाने में विदेशी शराब का कार्टन भरा हुआ था। तहखाने के ऊपर लकड़ी लदी हुई थी। जब्त की गई शराब में मैकड्वेल नंबर वन एवं पार्टी स्पेशल ब्रांड की कुल 505 कार्टन में 17028 बोतल शराब शामिल है। कुल मात्रा 4460.40 लीटर है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर धंधेबाज व वाहन मालिक की खोज कर रही है।