19 वर्षों से स्वावलंबन की राह दिखा रहा है अभाविप का सर्जना निखार शिविर दरभंगा में जीवेश मिश्रा, क्षमा शर्मा, प्रो. संजय कुमार चौधरी समेत गणमान्य लोगों की उपस्थिति में भव्य समापन, अनू कुमारी, राहुल कुमार सिंह, संतोष दत्त झा, राघव झा, रवि सिंह, हिमांशु झा, रितु कुमारी सहित प्रशिक्षकों का हुआ सम्मान
मिथिला की धरती पर आत्मनिर्भरता और स्वावलंबन की ज्योति प्रज्वलित करने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, दरभंगा द्वारा आयोजित “सर्जना निखार शिविर” का भव्य समापन समारोह आज जुबली हॉल में संपन्न हुआ। यह शिविर पिछले 19 वर्षों से छात्राओं को आत्मनिर्भरता और स्वरोजगार की राह दिखा रहा है. पढ़े पुरी खबर.......

दरभंगा, 10 सितंबर 2025। मिथिला की धरती पर आत्मनिर्भरता और स्वावलंबन की ज्योति प्रज्वलित करने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, दरभंगा द्वारा आयोजित “सर्जना निखार शिविर” का भव्य समापन समारोह आज जुबली हॉल में संपन्न हुआ। यह शिविर पिछले 19 वर्षों से छात्राओं को आत्मनिर्भरता और स्वरोजगार की राह दिखा रहा है।
दीप प्रज्वलन और शुभारंभ: समारोह का शुभारंभ नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश मिश्रा, अभाविप की राष्ट्रीय मंत्री क्षमा शर्मा, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी, क्षेत्रीय संगठन मंत्री डॉ. याज्ञवल्क्य शुक्ल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पूजा कश्यप, विभाग प्रमुख प्रो. अमृत झा एवं विभाग छात्रा प्रमुख तेजस्विता पांडे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर माँ सरस्वती और स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया।
प्रस्तावना और शिविर का महत्व: राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पूजा कश्यप ने प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए बताया कि यह शिविर 19 वर्षों से लगातार हो रहा है और हजारों छात्राओं के जीवन को आत्मनिर्भरता की राह पर अग्रसर कर चुका है। इस वर्ष भी 15 जून से 22 जुलाई तक यह शिविर एमआरएम महाविद्यालय में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि का संबोधन: मुख्य अतिथि जीवेश मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि आज कौशल विकास समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। अभाविप दरभंगा द्वारा चलाया जा रहा यह शिविर उत्तर बिहार के विकास में अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने सुझाव दिया कि इस कार्यक्रम को अन्य जिलों में भी विस्तार देना चाहिए।
कुलपति का वक्तव्य: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने कहा कि यह शिविर स्वरोजगार और स्वावलंबन का उत्कृष्ट उदाहरण है। इससे छात्राओं में आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता का विकास हो रहा है।
संगठन और परंपरा का संदेश: क्षेत्रीय संगठन मंत्री डॉ. याज्ञवल्क्य शुक्ल ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय संस्कृति में नारी को सर्वोच्च स्थान प्राप्त है। मिथिला की परंपरा में शक्ति की उपासना होती रही है और “सर्जना निखार शिविर” उसी परंपरा का जीवंत प्रतीक है।
मुख्य वक्ता क्षमा शर्मा का संदेश: मुख्य वक्ता क्षमा शर्मा ने कहा कि यह शिविर छात्राओं की छुपी हुई प्रतिभा को सामने लाकर उन्हें समाज में अपनी पहचान बनाने का अवसर देता है। उन्होंने छात्राओं को यह भी संदेश दिया कि सोशल मीडिया की आभासी दुनिया से निकलकर वास्तविक जीवन में कदम रखना ही सफलता की सच्ची कुंजी है। विभाग प्रमुख प्रो. अमृत झा ने कहा कि इस शिविर से प्रशिक्षित होकर अनेक छात्राएँ आज अपने कौशल के बल पर स्वावलंबन की दिशा में बढ़ रही हैं।
संचालन और धन्यवाद ज्ञापन: कार्यक्रम का संचालन वैष्णवी कुमारी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन तेजस्विता पांडे ने प्रस्तुत किया। समापन “वंदे मातरम्” के सामूहिक गान से हुआ। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया। इनमें योगा प्रशिक्षक अनू कुमारी, कंप्यूटर प्रशिक्षक राहुल कुमार सिंह और विपिन कुमार, व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षक सत्येंद्र झा एवं आर. एन. चौरसिया, पत्रकारिता प्रशिक्षक संतोष दत्त झा (न्यूज़ टुडे दरभंगा के संस्थापक) और राघव झा, नृत्य प्रशिक्षक रवि सिंह, संगीत प्रशिक्षक हिमांशु झा और सोन दास, स्पोकन इंग्लिश प्रशिक्षक राजा झा, मिथिला पेंटिंग प्रशिक्षक दर्शन कुमार, मेहंदी प्रशिक्षिका रिंकी शर्मा, फाइन आर्ट प्रशिक्षिका आकांक्षा झा और कविता कुमारी, सिलाई प्रशिक्षिका निक्की कुमारी, ब्यूटिशियन प्रशिक्षिका रितु कुमारी और ईशा कुमारी
Advertisement
उपस्थित गणमान्य और कार्यकर्ता: इस भव्य समारोह में प्रांत संगठन मंत्री राकेश मौर्य, जिला प्रमुख डॉ. आकाश अवस्थी, प्रांत शोध कार्य संयोजक उत्सव पराशर, सोशल मीडिया सह संयोजक प्रियांशु चौधरी, जिला संयोजक नवनीत रंजन, सहित सत्यम झा, शिव सुंदर सिंह, मनोहर मिश्रा, विकाश झा, अभिषेक चौधरी, विकास कुमार, नीली रानी, करीना कुमारी, कुमारी खुशी, संजीव कुमार, शशिभूषण यादव, सूर्यकांत सिंह और सैकड़ों कार्यकर्ता एवं प्रशिक्षक मौजूद रहे।