दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन ने की शांति समिति की बैठक, पूजा कमेटियों को दिए जरूरी निर्देश
दरभंगा समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर सभागार में प्रभारी जिलाधिकारी-सह-उप विकाश आयुक्त श्रीमती प्रतिभा रानी व वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में दुर्गापूजा को लेकर जिला शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. पढ़ें पूरी खबर......
दरभंगा :- दरभंगा, समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर सभागार में प्रभारी जिलाधिकारी-सह-उप विकाश आयुक्त श्रीमती प्रतिभा रानी व वरीय पुलिस अधीक्षक श्री अवकाश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में दुर्गापूजा को लेकर जिला शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिला शांति समिति के सदस्यों ने दुर्गा पूजा के अवसर पर किए जाने वाले कार्यों एवं विधि व्यवस्था संधारित रखने से संबंधित अपने-अपने विचार दिए।
जिसमें सप्तमी से दशमी तक शहर की याता-यात व्यवस्था खासकर मौलागंज, रहमगंज, हसन चौक, कादिराबाद चौराहा एवं बाजार समिति में व्यवस्थित रखने हेतु व्यवस्था करने, अष्टमी से दशमी तक रात्रि 8:00 बजे से 2:00 तक शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध लगाने, पंडालों में सीसीटीवी लगवाने, पहली, छठवीं एवं सप्तमी को विभिन्न स्थलों से निकलने वाले कलश यात्रा में महिला बल को प्रतिनियुक्त करने, पंडालों में अग्निशमन की व्यवस्था करने, श्यामा माई मंदिर, हसन चौक पर भारी भीड़ के लिए नियंत्रण की व्यवस्था, लक्ष्मी सागर एवं कटहलबाड़ी पूजा समिति को साउंड सिस्टम कम आवाज में रखना ताकि रेलवे गेट पर दुर्घटना न घट सके।
Advertisement
बताया गया कि जोर-जोर से साउंड सिस्टम के बजने से दोनार ,म्यूजियम एवं कटहलबाड़ी गुमटी पर घटना घटित होने की संभावना रहती है। बताया गया की प्रतिमा का विसर्जन 24 अक्टूबर की संध्या एवं कुछ प्रतिमा का विसर्जन 25 अक्टूबर की सुबह 10:00 बजे से किया जाना है, अधिकतर प्रतिमा का विसर्जन एकमी घाट पर किया जाता है। शांति समिति के कई सदस्यों ने बताया कि बिजली के तार जो घरों से सटे है, को प्लास्टिक से कवर करवाया जाना आवश्यक है। बताया गया कि जिला स्कूल से नीम चौक के बीच रात्रि में सुनसान रहता है, इसलिए वहां गश्ती की आवश्यकता है।
जिला दुर्गापूजा समन्वय समिति के अध्यक्ष ने बताया कि दुर्गापूजा पंडालों में आपत्तिजनक गीत नहीं बजेंगे। शहर में पुलिस लिखा हुआ बाइक का लहरिया कट परिचालन की शिकायत पर वरीय पुलिस अधीक्षक ने डीएसपी टाउन को अभियान चला कर ऐसे मोटर साइकिल चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निजी वाहनों पर पुलिस अंकित करना, कानून गलत है। बैठक में अल्लपट्टी चौक, बंगाली टोला, मजार से नागेंद्र झा कॉलेज मार्ग में भी गश्ती करवाने की माँग की गई। इसके अतिरिक्त शहरी क्षेत्र में वाहन पार्किंग स्थल मुहैया कराने की माँग की गई।
Advertisement
बैठक में जिला शांति समिति के सभी सदस्यों ने शांति के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार संपन्न करवाने का भरोसा दिलाया। उप महापौर मोहतरमा नाजिया हसन ने जिला शांति समिति को संबोधित करते हुए कहा कि यह हिंदुस्तान की खूबसूरती है कि सभी धर्म के लोग मिलजुल कर भाईचारे के साथ सभी त्यौहार मनाते आये हैं। उन्होंने सभी से भाईचारगी और सामाजिक सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने की अपील की तथा नगर निगम की ओर से साफ-सफाई एवं अन्य माँग की गई व्यवस्था को पूरा करने का आश्वासन उन्होंने दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक ने जिला शांति समिति पर, शांतिपूर्ण त्यौहार संपन्न करने के संकल्प पर भरोसा जताते हुए कहा कि अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम की माँग पर पर्याप्त संख्या में बल उपलब्ध कराया जाएगा,नो एंट्री के उल्लंघन पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शहर में छिंतई की घटना पर अंकुश लगाने के लिए जरूरी है कि मकान मालिक अपने किराएदारों की सूची आधार कार्ड, मोबाइल नंबर एवं फोटो के साथ संबंधित थाना को उपलब्ध करा दें। छिंतई के विभिन्न घटनाओं के अन्वेषण में यह तथ्य उभर कर आया है कि किरायेदार बाहरी लोग ही ज्यादातर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
Advertisement
उन्होंने कहा जहाँ तहाँ सब्जी मंडी लगने से भी जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है, शहरी क्षेत्र में भेंडिंग जोन चिह्नित करना आवश्यक हो गया है। उन्होंने दुर्गापूजा समन्वयी समिति से आग्रह किया की रात्रि 10:00 के बाद शहरी क्षेत्र में साउंड सिस्टम न बजाए जाएं यह वे सुनिश्चित करावें, इससे माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देश का उल्लंघन होता है। उन्होंने कहा की पूजा के दौरान पुलिस सादे लिबास में भी रहेगी, पूजा पंडालों को 25 व्यक्ति पर एक वालंटियर रखना होगा तथा उनकी सूची भी उपलब्ध करानी होगी।अग्निशमन एवं सीसीटीवी की व्यवस्था पूजा पंडाल को करना होगा।
उन्होंने कहा कि जिला शांति समिति के सदस्य सोशल मीडिया पर अफवाह या दूसरे की भावना आहत करने वाले संदेश पर नजर रखें एवं वैसे संदेश को ग्रुप में डालने के बजाय स्थानीय पदाधिकारी को उपलब्ध करा दें। शांति समिति को संबोधित करते हुए प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि जिला शांति समिति के सदस्यों के सुझाव को संबंधित पदाधिकारी द्वारा नोट किया गया है। पार्किंग, लाइटिंग, पानी लीकेज सभी पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह जिला आपका है और आपकी जिले की छवि पूरी दुनिया में कैसी होगी। यह आप पर निर्भर करता है, किसी की भावना को ठेस पहुंचाने वाले संदेश सीधे प्रशासन की संज्ञान में लाएं।
Advertisement
अफवाह फैलाने वाले को चिन्हित करें, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके: उन्होंने कहा कि कई शहरों में प्रतिमा विसर्जन के लिए कृत्रिम तालाब का निर्माण कराया जा रहा है। पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए यह एक अच्छा कदम है। यहाँ की पूजा समितियां की सहमति होगी तो नगर निगम के माध्यम से कृत्रिम पोखर का निर्माण कराया जा सकता है। पूजा समितियां द्वारा अनुज्ञप्ति निर्गत करने हेतु सिंगल विंडो सिस्टम की माँग पर उन्होंने कहा कि इस पर विचार किया जाएगा, लेकिन पूजा समितियों से भी अनुरोध है कि वह अपने आवेदन स-समय उपलब्ध करा दें।
बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार, अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी राजेश झा राजा, अनुमंडल पदाधिकारी सदर सुश्री चंद्रिमा अत्री, पुलिस उपाधीक्षक नगर अमित कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) इमरान अहमद, डीएसपी यातायात, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, उप निदेशक सांख्यिकी शंभू प्रसाद, विशेष कार्य पदाधिकारी गौरव शंकर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे। वही शांति समिति के सदस्य नवीन सिन्हा, अजय कुमार जालान, राजीव कुमार चौधरी, नवीन खटीक, अशोक नायक, रीता सिंह,मो. उमर, सुनील कुमार मंडल, शशि कुमार,अंकुर गुप्ता, विकास चौधरी, सुजीत मल्लिक, मनीष जायसवाल,कन्हैया महतो, विष्णु कुमार ठाकुर, इंद्र नारायण महतो, अखिलेश कुमार सिंह,मो.असलम, राकेश कुमार,धरम कुमार, मो. नेतासउल हक, शहनवाज कमर, प्रदीप गुप्ता,भूपेंद्र किशोर गुप्ता, सुरेश कुमार शर्मा, सुभाष महतो, मो. अनवार अली अंसारी, अशोक कुमार, कुशेश्वर महतो, विपिन कुमार राय, नागेंद्र कुमार ठाकुर, देवेंद्र महतो, मन्नू राम एवं अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।