दरभंगा एसएसपी अवकाश कुमार ने किया 38 पुलिस निरीक्षकों का किया तबादला, देखिये लिस्ट, किसे कहां भेजा गया.....
दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने जिला के अवर पुलिस निरीक्षक से निरीक्षक हुए थानाध्यक्षों का स्थानांतरण करते हुए नए थानाध्यक्ष को जिम्मेदारी दी है। बेंता सहायक थाना प्रभारी रेखा कुमारी सहित तीन थानाध्यक्ष को प्रशासनिक दृष्टिकोण से हटा दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर......
दरभंगा: वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने जिला के अवर पुलिस निरीक्षक से निरीक्षक हुए थानाध्यक्षों का स्थानांतरण करते हुए नए थानाध्यक्ष को जिम्मेदारी दी है। बेंता सहायक थाना प्रभारी रेखा कुमारी सहित तीन थानाध्यक्ष को प्रशासनिक दृष्टिकोण से हटा दिया गया है।
वहीं मब्बी ओपी प्रभारी को बहादुरपुर थानाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं प्रशिक्षु डीएसपी आशीष राज को निर्देश दिया गया है कि सभी अभिलेखों का प्रभार नए थानाध्यक्ष को सौंपने का निर्देश दिया गया है। पदोन्नति पाने के बाद जाले थाना अध्यक्ष यशोदानंद पांडेय, थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, फेकला थानाध्यक्ष मोहसिन खान, अलीपुर थानाध्यक्ष सरवर आलम, कमतौल थानाध्यक्ष अमित कुमार, जमालपुर थानाध्यक्ष राजनंदन कुमार, बिशनपुर थानाध्यक्ष अकमल खुर्शीद का स्थानांतरण पुलिस केंद्र कर दिया गया है।
वहीं सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल, हायाघाट थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, पतोर ओपी अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी एवं एपीएम थानाध्यक्ष शिवकुमार यादव को साइबर थाना का अनुसंधानकर्ता बनाया गया है। इसके अलावा सिमरी थानाध्यक्ष शमशाद आलम को तकनीकी शाखा में स्थानांतरित किया गया है वही तिलकेश्वर ओपी प्रभारी असगर इमाम को एसएसपी कार्यालय के जन शिकायत कोषांग का प्रभारी बनाया गया है। बहेड़ी थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा को एसएसपी कार्यालय के विधि व्यवस्था शाखा का प्रभारी बनाया गया है।
वरुण कुमार गोस्वामी को बहेड़ी थानाध्यक्ष, बड़गांव ओपी प्रभारी श्याम कुमार मेहता को पुलिस लाइन, नेहरा ओपी प्रभारी बहेड़ी थाना में अनुसंधानकर्ता, शैलेश कुमार को सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष, विनय कुमार को कमतौल थानाध्यक्ष, राजकुमार सिंह को ओपी प्रभारी भालपट्टी, मौसम को अलीनगर थानाध्यक्ष, प्रियंका कुमारी 01 को प्रशासनिक दृष्टिकोण से बेंता सहायक थाना में अपर थानाध्यक्ष, सुनीता गुप्ता को हायाघाट थानाध्यक्ष बना गया है।
वहीं मनीष कुमार 01 को ओपी प्रभारी तिलकेश्वर, पायल भारती को ओपी प्रभारी मब्बी, राज किशोर राय को ओपी प्रभारी नेहरा, पूजा कुमारी थानाध्यक्ष सिमरी, राजकुमार 01 को ओपी अध्यक्ष कोतवाली, राहुल कुमार 2 को थानाध्यक्ष जमालपुर, अंजना कुमारी को थानाध्यक्ष बिशनपुर, कंचन कुमारी को अशोक पेपर मिल थानाध्यक्ष, कल्पना कुमारी को ओपी अध्यक्ष बड़गांव, प्रियंका कुमारी थानाध्यक्ष जाले, तृषा सैनी ओपी प्रभारी फेकला, शिवनारायण कुमार को ओपी अध्यक्ष पतोर और प्रिया सिंह को थानाध्यक्ष मोरो बनाया गया है। एसपीएस ने बताया कि सभी को निर्देश दिया गया है कि पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर प्रतिस्थापित जगह पर अपना योगदान दें।