रिलीज हुई मैथिली की पहली वेब सीरीज नून रोटी, मैथिली के अलावा कई लोकभाषा का प्रयोग, दर्शकों ने लुटाया प्यार

मैथिली की पहली वेब सीरिज नूनरोटी रिलीज होने के बाद वेब सीरिज के लेखक निर्देशक विकास झा की टीम ने दरभंगा में प्रेसवार्ता की. प्रेसवार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि इस वेब सीरिज में बिहार के युवाओं का बेरोजगारी और पलायन के विरुद्ध सकारात्मक समाधान और पहल करने का संघर्ष दिखाया गया है. पढ़ें पूरी खबर......

रिलीज हुई मैथिली की पहली वेब सीरीज नून रोटी, मैथिली के अलावा कई लोकभाषा का प्रयोग, दर्शकों ने लुटाया प्यार
रिलीज हुई मैथिली की पहली वेब सीरीज नून रोटी, मैथिली के अलावा कई लोकभाषा का प्रयोग, दर्शकों ने लुटाया प्यार

दरभंगा: मैथिली की पहली वेब सीरिज नूनरोटी रिलीज होने के बाद वेब सीरिज के लेखक निर्देशक विकास झा की टीम ने दरभंगा में प्रेसवार्ता की. पीसी करते हुए उन्होंने कहा कि इस वेब सीरिज में बिहार के युवाओं का बेरोजगारी और पलायन के विरुद्ध सकारात्मक समाधान और पहल करने का संघर्ष दिखाया गया है. मधुर मैथिली के लिए हर्ष का विषय है कि 27 अक्टूबर को मधुर मैथिली के यूट्यूब चैनल पर मैथिली वेब सीरीज 'नून रोटी' प्रदर्शित किया और महज तीन दिनों में एक लाख से ज्यादा दर्शकों का प्यार मिला है. जो मधुर मैथिली के लिए कथित वेब सीरीज का प्रदर्शन माइल स्टोन के जैसी उपलब्धि है.

                                

मैथिली की पहली वेब सीरिज नूनरोटी रिलीज: वहीं, वेब सीरीज की अभिनेत्री रौशनी झा ने कहा कि हमलोगों का पहला ख्याल वेब सीरीज और सिनेमा बनाने का ही था, लेकिन लॉकडाउन के समय कोई ऑप्शन नहीं था. इसलिए हमलोगों ने मधुर मैथिली यूट्यूब चैनल पर अलर बलर जैसा शॉर्ट फिल्म मनोरंजन के लिए बनाना शुरू किया. जो काफी लोकप्रिय हुआ. उन्होंने कहा कि डिजिटल स्पेस पर यूट्यूब और फेसबुक ऐसा माध्यम हो गया है, जहां किसी चीज के लिए आप इंतजार नहीं कर सकते हैं. आप अपने द्वारा चीजों को प्रदर्शित कर सकते हैं. थिएटर का इंतजार नहीं करना है.

                                  Advertisement

ऑडियंस लूटा रही है प्यार: आगे रौशनी झा ने कहा कि सोशल मीडिया पर भी ऑडियंस उतना ही प्यार देते हैं. हर जगह पर यह अब आसान माध्यम हो गया है. अपनी चीजों को प्रदर्शित करने का, अपनी सफलता के लिए आपको इंतजार नहीं करना पड़ेगा. वहां जाकर ऑडिशन देना है. मुझे कब कॉल आएगा या नहीं आएगा, अब आप खुद से भी बनाकर प्रदर्शित कर सकते हैं. इसी के माध्यम से हम लोगों ने नून रोटी के लिए प्रयास किया है. हमलोगों की वेब सीरीज रिलीज होने के बाद इतनी कामयाब रहेगी, इसकी कल्पना हम लोगों ने नहीं की थी. देश की समस्त जनता से अपील है कि मैथिली भाषा में बनी इस पहले वेब सीरिज को अवश्य देखें.

                               Advertisement

वहीं, विकास झा ने कहा कि इस मैथिली वेब सीरिज की पूरी शूटिंग दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, सीतामढ़ी, भागलपुर, पूर्वी चंपारण और नेपाल में वाल्मीकि आश्रम प्रमुख हैं. कोशी क्षेत्र के सहरसा के महिषी में मण्डन भारती आश्रम और सिमरिया गंगा घाट पर नून रोटी वेब सीरिज के कुछ ख़ास दृश्य का फिल्मांकन किया गया है. जिसमें स्थानीय रंग मंच के कलाकारों को लेकर बनाई गई. ये वेब सीरिज मैथिली भाषा में बनी पहली वेब सीरिज है और इस वेब सीरिज में मैथिली भाषा की उप बोलियों अंगिका और वज्जिका का भरपूर प्रयोग हुआ है. इस सीरीज में जानकी प्राकट्य स्थल सीतामढ़ी पुनौराधाम की भी प्रमुखता से चर्चा हुई है, जहां आध्यात्मिक पर्यटन विकसित हो.