दरभंगा के एसएसपी अवकाश कुमार ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक में दिए आवश्यक दिशा- निर्देश

दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने मासिक अपराध बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि संवेदनशील मामला पॉस्को एक्ट, दुष्कर्म, दहेज प्रताड़ना, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति जैसे मामलों का निष्पादन त्वरित गति से किया जाय. पढ़े पूरी खबर.....

दरभंगा के एसएसपी अवकाश कुमार ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक में दिए आवश्यक दिशा- निर्देश

दरभंगा। वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने मासिक अपराध बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि संवेदनशील मामला पॉस्को एक्ट, दुष्कर्म, दहेज प्रताड़ना, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति जैसे मामलों का निष्पादन त्वरित गति से किया जाय। वहीं गंभीर मामले लूट, हत्या, डकैती, घरों में गृह भेदन जैसे मामलों का उद्भेदन करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की जाय।

उन्होंने कहा कि आने वाले रामनवमी पर्व को देखते हुए थाना स्तर पर भौतिक सत्यापन किया जाय। वहीं सीआरपीसी और सीसीए मामलों की सूची बनाकर यथाशीघ्र भेजा जाय। एसएसपी ने शराबबंदी पर गंभीरता से कार्य करने को कहा और जिस शराब कारोबारियों का नाम थाना में अंकित है उस पर विशेष नजर रखकर कारवाई करने का निर्देश दिया। एसएसपी ने बताया कि जमीनी विवाद के मामलों का निष्पादन थाना स्तर पर हर शनिवार को होता है।

यदि थाना और डीएसपी के स्तर पर नहीं हो पाता है, तो दोनों पक्षों को न्यायालय में जाने को कहा जाता है, ताकि मामले का निष्पादन हो सके। इस बीच जमीनी विवाद नहीं बढे उसके लिए थाना स्तर से कारवाई भी की जाती है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक के दौरान सिटी एसपी सागर कुमार एसएसपी कार्यालय में मौजूद थे। वहीं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी एसडीपीओ, सर्किल इंस्पेक्टर सहित थानाध्यक्ष शामिल थे।