दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची दरभंगा: आतंकी के भांजे के घर पर दिल्ली पुलिस की रेड, जांच में कई बड़े खुलासे
खाड़ी देश के नाम पर वीजा दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाले मास्टरमाइंड इमामुल हक अंसारी उर्फ इमाम के घर पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने छापेमारी की है। बता दे कि दरभंगा जिला के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के शिवधारा स्थित घर के उसके सभी कमरे की तलाशी ली गई. पढ़ें पूरी खबर........
दरभंगा: खाड़ी देश के नाम पर वीजा दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाले मास्टरमाइंड इमामुल हक अंसारी उर्फ इमाम के घर पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने छापेमारी की है। बता दे कि दरभंगा जिला के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के शिवधारा स्थित घर के उसके सभी कमरे की तलाशी ली गई। हालांकि उसके घर से कोई भी संदेहास्पद सामान नहीं मिला। उसके बाद टीम ने शिवधारा चौक स्थित उसके मार्केट में संचालित साइबर कैफे में छापेमारी की जहां से एक लैपटॉप सहित कई अन्य सामान को जब्त किया गया।
Advertisement
टीम में आये अधिकारियों ने इमाम के घर के सदस्यों से भी पूछताछ की है। इस छापेमारी को देखकर आसपास के लोग खुद ही किनारा पकड़ते देखे गए। विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष मदन प्रसाद ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम इमामुल हक उर्फ इमाम को साथ लेकर पहुंची थी। छापेमारी के बाद पूरी टीम इमाम को लेकर वापस लौट गई।
Advertisement
आतंकी गतिविधि में शामिल होने का संदेह: बताया जाता है कि छापेमारी के दौरान टीम ने दो अन्य लोगों की खोज की है। जो अपने अपने ठिकानों में से गायब पाए गए। ऐसी स्थिति में अनुमान लगाया जा रहा है की टीम फिर से छापेमारी कर सकती है। दरअसल दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को इमामुल हक के आतंकी गतिविधि में शामिल होने का संदेह है। इसे देखते हुए दिल्ली क्राइम ब्रांच ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए को पत्र लिखकर सारी जानकारी दे दी है।
Advertisement
इस आतंकी का भांजा है दानिश: बताया जाता है इमामुल हक दरभंगा के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के चकजोहरा मुहल्ले से 21 जनवरी 2013 को NIA के द्वारा गिरफ्तार किये गए आतंकी दानिश अंसारी का भांजा है। दानिश पर जर्मन बेकरी कांड, चिन्नास्वामी स्टेडियम ब्लास्ट, जामा मस्जिद फायरिंग, और 2011 में मुम्बई धमाकों का आरोपी बताया गया था। इस कारण दिल्ली की क्राइम ब्रांच की पुलिस इस मामले की गहराई से जांच करने में जुटी है।