दरभंगा में पुलिस की चौकसी की पोल खुली, रामबाग परिसर स्थित हरि मंदिर प्रांगण में बने उमेश्वर नाथ महादेव मंदिर से चोरी

महानगर में आये दिन चोरी की घटना होने से पुलिस नगर में पुलिस की चौकसी के दावों की हवा निकलती जा रही है। जहां एक ओर पुलिस विशेष चौकसी का दावा कर रही है, वहीं चोर पुलिस को चुनौती देते जा रहे हैं. पढ़े पूरी खबर....

दरभंगा में पुलिस की चौकसी की पोल खुली, रामबाग परिसर स्थित हरि मंदिर प्रांगण में बने उमेश्वर नाथ महादेव मंदिर से चोरी

मिथिला जन जन की आवाज, दरभंगा: महानगर में आये दिन चोरी की घटना होने से पुलिस नगर में पुलिस की चौकसी के दावों की हवा निकलती जा रही है। जहां एक ओर पुलिस विशेष चौकसी का दावा कर रही है, वहीं चोर पुलिस को चुनौती देते जा रहे हैं। विगत 23 अप्रैल को दिनदहाड़े चोरों ने विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के रामबाग परिसर स्थित हरि मंदिर के प्रांगण में बने उमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में धावा बोलकर वहां से सामान पर हाथ साफ कर दिया।

पीड़ित अमर कांत झा ने मिथिला जन जन की आवाज समाचार से कहा है कि रामबाग परिसर स्थित हरि मंदिर के प्रांगण में भगवान शिव का मंदिर बनाया हुआ है। जिसमें दिनदहाड़े 23 अप्रैल को चोरों ने धावा बोल दिया। गेट खोल घुसे चोर मंदिर में रखा पीतल का तमधैल, एक लोटा, दीपक, समेत धूप स्टैंड, ले उड़े। चोरी की इस घटना का पता अगले दिन तब चला जब परिवारजन मंदिर में पूजा-अर्चना को पहुंचे। घटना को लेकर मोहल्ले में पुलिस के प्रति काफी आक्रोश है।