बिग ब्रेकिंग: दरभंगा में प्रॉपर्टी डीलर की चाकू गोद कर हुई हत्या, परिजनों का रो रो कर है बुरा हाल, पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी
विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के छठी पोखर के पास रविवार की देर रात प्रॉपर्टी डीलर मंजीत यादव की बैखौफ अपराधीयो ने चाकू से गोद गोद कर हत्या कर दी। हत्या के पीछे परिजनों ने पिछले साल दुर्गा पूजा में गांव के नशेड़ी युवको से हुई लड़ाई को बताया है। जिसको लेकर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करवाया गया था। वही प्रॉपर्टी डीलर की पहचान छठी पोखर निवासी स्व. सुखदेव यादव के पुत्र 32 वर्षीय मंजीत कुमार यादव के रूप में की गई. पढ़े पूरी खबर....
दरभंगा - विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के छठी पोखर के पास रविवार की देर रात प्रॉपर्टी डीलर मंजीत यादव की बैखौफ अपराधीयो ने चाकू से गोद गोद कर हत्या कर दी। हत्या के पीछे परिजनों ने पिछले साल दुर्गा पूजा में गांव के नशेड़ी युवको से हुई लड़ाई को बताया है। जिसको लेकर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करवाया गया था। वही प्रॉपर्टी डीलर की पहचान छठी पोखर निवासी स्व. सुखदेव यादव के पुत्र 32 वर्षीय मंजीत कुमार यादव के रूप में की गई।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मंजीत कुमार यादव जमीन से संबंधित कारोबार करता था। रविवार की देर रात मंजीत अपने घर लौट रहा था। उसी क्रम में पहले से घात लगाए अपराधी ने मंजीत पर हमला करते हुए चाकू से गोद कर हत्या कर दी। मंजीत के द्वारा चिल्लाने पर स्थानीय लोग दौरे, लेकिन सभी हमलावर मौका का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। मंजीत को घायल देख स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना परिजनों के साथ ही पुलिस को दी।
आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायल मंजीत को डीएमसीएच लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। तथा पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। वही मृतक का भाई रंजीत यादव ने हत्या के पीछे पिछले साल दुर्गा पूजा में गांव के युवक को मंदिर परिसर में नशा करने से मंजीत ने रोका था। उस वक्त भी मारपीट हुआ था। जिसको लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज हुआ था।
उसी युवको ने इस बार फिर मौका देख कर हमला कर दिया और मंजीत की हत्या कर दिया। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर विश्वविद्यालय थाना की पुलिस पहुँची और छठी पोखर मुहल्ले के पांच युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुट गई है। तथा शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है।