दरभंगा में जल-जीवन-हरियाली दिवस के अवसर पर किया गया पौधारोपण, डीएम राजीव रौशन ने जिलावसियों को जल- जीवन- हरियाली अभियान से जुड़ने की अपील

जल-जीवन-हरियाली दिवस के अवसर पर आयुक्त दरभंगा प्रमंडल डॉ. मनीष कुमार के कर-कमलों से दरभंगा, समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर सभागार के समीप पौधारोपण किया गया। पढ़ें पूरी खबर...

दरभंगा में जल-जीवन-हरियाली दिवस के अवसर पर किया गया पौधारोपण, डीएम राजीव रौशन ने जिलावसियों को जल- जीवन- हरियाली अभियान से जुड़ने की अपील

दरभंगा :- जल-जीवन-हरियाली दिवस के अवसर पर आयुक्त दरभंगा प्रमंडल डॉ. मनीष कुमार के कर-कमलों से दरभंगा, समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर सभागार के समीप पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन, उप विकास आयुक्त श्रीमती अमृषा बैंस, जिला परिषद् अध्यक्ष श्रीमती रेणु देवी, माननीय उप महापौर श्रीमती नाजिया हसन, जिला परिषद् उपाध्यक्ष श्रीमती ललिता झा द्वारा भी पौधारोपण किया गया।  इस अवसर पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी श्री राजीव रौशन ने कहा कि जल- जीवन- हरियाली दिवस का आयोजन राज्य स्तर पर किया गया है।

सरकार की अवधारणा है की जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिए हमें जीवन जीने के तरीकों में बदलाव करना होगा, विकास को पर्यावरण अनुकूल बनाना होगा। इसके लिए जल- जीवन- हरियाली अभियान में जिन 11 अवयवों को कार्य करने हेतु निर्धारित किया गया है। उन पर चर्चा की जा रही है। जिसका सीधा प्रसारण अंबेडकर सभागार में किया जा रहा है। जहां आदरणीय आयुक्त महोदय एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत पूरे बिहार के साथ-साथ दरभंगा जिले में जितने भी आहर, पईन, तालाब, पोखर हैं उनका जीर्णोद्धार किया जा रहा है। साथ उनका निर्माण भी किया जा रहा है।  सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए दरभंगा जिले में तालाब के ऊपर फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट बनाया गया है जो, अपने आप में अनुकरणीय है और भावी पीढ़ी को दिशा दिखाने वाला कदम है। बिहार सरकार के इस अभियान में सभी लोगों की भागीदारी आवश्यक है।

उन्होंने जिलावासियों का आह्वान करते हुए इस अभियान के मर्म को समझते हुए इस अभियान से जुड़ने की अपील की। उन्होंने आगे कहा कि इस अवसर पर आयुक्त महोदय एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा पौधारोपण कर लोगों को अधिक से अधिक हरित आवरण बढ़ाने का संदेश दिया गया है। हमारा हरित आवरण जितना अधिक बढ़ेगा, हवा की गुणवत्ता उतनी ही अधिक बढ़ेगी। जिससे जीवन जीने के लिए आवश्यक ऑक्सीजन की अधिकाधिक मात्रा प्रकाश संश्लेषण क्रिया के माध्यम से पर्यावरण को उपलब्ध होगा।

इस अवसर पर पटना से ग्रामीण विकास विभाग, द्वारा जल-जीवन-हरियाली अभियान पर आयोजित परिचर्चा कार्यक्रम का सीधा प्रसार दरभंगा, समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर सभागार में किया गया, जहाँ आयुक्त,  दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा डॉ. मनीष कुमार, जिलाधिकारी राजीव रौशन, उप विकास आयुक्त अमृषा बैंस, अपर समाहर्त्ता राजेश झा ‘‘राजा’’ माननीय उप महापौर नाजिया हसन, जिला परिषद् अध्यक्ष  रेणु देवी, जिला परिषद् उपाध्यक्ष ललिता झा सहित जिले के सभी वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।