सार्वजनिक स्थलाें और सरकारी दफ्तरों में तंबाकू सेवन करने वालों को किया जाएगा दंडित, सजा का प्रावधान
जिले में एक बार फिर से तंबाकू उत्पादों की नियम विरुद्ध बिक्री करने वालों के खिलाफ प्रशासन सघन अभियान चलाएगा। इसके लिए त्रिस्तरीय छापामार दस्ता के सदस्य एवं पदाधिकारियों की उन्मुखीकरण कार्यशाला गुरुवार को आयोजित किया गया। पढ़ें पूरी खबर
जिले में एक बार फिर से तंबाकू उत्पादों की नियम विरुद्ध बिक्री करने वालों के खिलाफ प्रशासन सघन अभियान चलाएगा। इसके लिए त्रिस्तरीय छापामार दस्ता के सदस्य एवं पदाधिकारियों की उन्मुखीकरण कार्यशाला गुरुवार को आयोजित किया गया। डीएम सह तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति के अध्यक्ष राजीव रौशन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यशाला गुरुवार को आयोजित की गई। जिसमें जिला प्रशासन एवं पुलिस को सघन अभियान चलाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थल और सरकारी दफ्तरों में तंबाकू सेवन करने वालों को दण्डित करने, तंबाकू मुक्त क्षेत्र का बोर्ड लगाने का दिया निर्देश दिया। जिला से पंचायत स्तर तक जागरूकता अभियान चलाने, बच्चों को तंबाकू उत्पाद बेचते पकड़े जाने पर 7 साल की सजा के प्रावधान के तहत कार्रवाई करने को कहा।
तंबाकू उत्पादों से बच्चों को दूर रखने के लिए शिक्षण संस्थानो के 100 गज के दायरे में तम्बाकू उत्पाद बेचने पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया। कार्यशाला में प्रशासनिक पदाधिकारियों के अलावा पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे। कार्यशाला में राज्य सरकार की तकनीकी सहयोगी संस्था सोशियो इकोनॉमिक एण्ड एजुकेशनल डेवलपमेंट सोसाईटी (सीड्स) के कार्यपालक निदेशक दीपक मिश्रा ने पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम कोटपा-2003 की विभिन्न धाराओं की विस्तार से जानकारी दी।
डीएम राजीव रौशन ने कहा कि तम्बाकू के सेवन से न सिर्फ सेहत पर दुष्प्रभाव पड़ता है, बल्कि आर्थिक नुकसान भी होता है। उन्होंने लोगों के बीच जाकर तंबाकू के सेवन से होने वाले नुकसान की जानकारी जागरूकता अभियान चलाकर देने की बात की। सीड्स के कार्यपालक निदेशक दीपक मिश्रा ने कहा कि राज्य स्वास्थ्य समिति जिले में तंबाकू नियंत्रण अधिनियम का पालन कराने के लिए सर्वेक्षण कराए जाने की बात कही। कार्यशाला के समापन से पहले डीएम ने वहां मौजूद सभी को तंबाकू उत्पाद का सेवन नहीं करने के साथ ही मिलने वालों को सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई।
मौके पर नगर आयुक्त कुमार गौरव, डीडीसी अमृषा बैंस, अपर समाहर्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी राजेश झा राजा, एसडीओ सदर स्पर्श गुप्ता, जनसंपर्क उप निदेशक नागेंद्र कुमार गुप्ता, एसडीपीओ अमित कुमार, सिविल सर्जन अनिल कुमार, एसीएमओ, संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार सिंह, जिला नोडल पदाधिकारी डॉ. एसके मिश्रा, सीड्स के कार्यक्रम पदाधिकारी सुनील चौधरी, मनोज कुमार झा, एनसीडी सेल के वित्त सह लॉजिस्टिक सहलाकर इन्द्रजित कुमार के बीडीओ और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद थे।