नए साल के प्रथम दिन मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं के साथ से 30 लाख की छिनतई, बगल में ही है पुलिस चौकी- 7 घंटे में 15 से ज्यादा वारदात को अंजाम दे गए बदमाश......
नए साल के प्रथम दिन श्याम माई मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं के साथ उचक्कों ने जमकर छिनतई की 15 से ज्यादा घटनाएं घटी लेकिन पुलिस के गिरफ्त से सभी फरार है। अनुमान लगाया जा रहा है कि लगभग 30 लख रुपए से अधिक की सोने के जेवरात की छिनतई घटना को अंजाम दिया गया है। एक दिन पूर्व जिले के कप्तान जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने सख्त निर्देश दिया था जगह-जगह पुलिस बल को तैनात करने का लेकिन विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के छोटे से परिसर में उचक्कों ने 15 से अधिक महिलाओं के सोने के जेवरात छिनकर चलते बने लेकिन पुलिस के द्वारा कोई कारवाई नहीं की जा सकी. पढ़े पुरी खबर.........
दरभंगा: नए साल के प्रथम दिन श्याम माई मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं के साथ उचक्कों ने जमकर छिनतई की 15 से ज्यादा घटनाएं घटी लेकिन पुलिस के गिरफ्त से सभी फरार है। अनुमान लगाया जा रहा है कि लगभग 30 लख रुपए से अधिक की सोने के जेवरात की छिनतई घटना को अंजाम दिया गया है। एक दिन पूर्व जिले के कप्तान जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने सख्त निर्देश दिया था जगह-जगह पुलिस बल को तैनात करने का लेकिन विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के छोटे से परिसर में उचक्कों ने 15 से अधिक महिलाओं के सोने के जेवरात छिनकर चलते बने लेकिन पुलिस के द्वारा कोई कारवाई नहीं की जा सकी।
ADVERTISEMENT
श्याम मंदिर न्यास समिति के मैनेजर ने भी तीन लोगों के साथ घटना घटने की पुष्टि की है सीसीटीवी में बदमाशों की पहचान की जा रही है। मंदिर में दरभंगा के अगल-बगल जिले से लेकर नेपाल तक के लोग नए साल की शुरूआत में राज परिसर स्थित प्रसिद्ध श्यामा माई मंदिर में दर्शन करने आते हैं। बुधवार की सुबह से ही भक्तों का जन सैलाब उम्र रहा था। वही बदमाशों के द्वारा मंदिर परिसर में जमकर छिनतई की घटना की जा रही थी।
ADVERTISEMENT
महिला भक्तों के गले से सोने का चेन, कान के झुमका, कान के बाली मंगलसूत्र सहित कीमती जेवरात की छिनतई की जा रही थी। जब भक्त भीड़ में मां के पास प्रसाद चढ़ाने पहुंच रही थी इस दौरान उनके जेवरात गायब हो रहे थे। उनका नया साल खराब हो रहा था। वहीं कई लोग शिकायत भी किया जिसके बाद मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल जा रहा था। जिससे उन बदमाशों को चिन्हित किया जा सके।
ADVERTISEMENT
वहीं बेगूसराय से आए श्रद्धालुओं की माने तो अब तक 15 से ज्यादा लोगों से 30 लाख रुपए की छिनतई की घटना घट चुकी है। इधर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि छिनतई की घटना से इनकार किया है उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर से तीन महिला का सोने का सामान गायब होने की बात बताई जा रही है लेकिन एक महिला के द्वारा थाना को सूचना दी गई है। मामले की तहकीकात की जा रही है।