नववर्ष के प्रथम दिन मां श्यामा मंदिर में दर्शन एवं पूजन को भक्तों का उमड़ा जन सैलाब, आयोजकों के छूटे पसीने
नववर्ष-2025 के प्रथम दिन दरभंगा स्थित मां श्यामा मंदिर में दर्शन एवं पूजन हेतु दूर-दूर से भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा, जिनके समुचित प्रबंधन में आयोजकों के पसीने छूटे। आज सुबह से ही दिन भर भक्तों की अत्यधिक भीड़ देखी गई, जिनको लाइन लगवाने तथा सुविधाजनक श्यामा माय के दर्शन एवं पूजन करवाने में मंदिर न्यास समिति के सदस्य, पुलिस प्रशासन के लोग तथा कार्यकर्ता संलग्न रहे. पढ़े पुरी खबर........
दरभंगा:- नववर्ष-2025 के प्रथम दिन दरभंगा स्थित मां श्यामा मंदिर में दर्शन एवं पूजन हेतु दूर-दूर से भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा, जिनके समुचित प्रबंधन में आयोजकों के पसीने छूटे। आज सुबह से ही दिन भर भक्तों की अत्यधिक भीड़ देखी गई, जिनको लाइन लगवाने तथा सुविधाजनक श्यामा माय के दर्शन एवं पूजन करवाने में मंदिर न्यास समिति के सदस्य, पुलिस प्रशासन के लोग तथा कार्यकर्ता संलग्न रहे।
ADVERTISEMENT
प्रभारी सचिव मधुबाला सिन्हा के नेतृत्व में मीडिया इंचार्ज डॉ आर एन चौरसिया, सचिन राम, सुशील कानोडिया, असीम शंभू, विपिन राय, डॉ सुमित कुमार मंडन, उज्ज्वल कुमार, प्रबंधक अमरजीत कुमार कारक, पूर्व प्रबंधक डॉ चौधरी हेमचंद्र राय आदि ने मंदिर परिसर की व्यवस्था को सुचारू बनाने में संलग्न रहे। वहीं मां श्यामा मंदिर के न्यासी डॉ संतोष कुमार पासवान तथा पूर्व न्यासी प्रो रमेश झा, डॉ अशोक कुमार सिंह आदि ने मुख्य मंदिर पर प्रबंधन की कमान संभाली।
ADVERTISEMENT
अप्रिय घटनाओं को न्यूनतम करने के उद्देश्य से वार्ड पार्षद नवीन कुमार सिन्हा सहित कई अन्य लोगों ने लगातार माइक से घोषणा करते रहे कि भक्तगण अपने सामानों की सुरक्षा में तत्पर रहते हुए चोरों, पोकेटमारों तथा ठगों आदि से अत्यधिक सावधान रहें। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर तत्काल मंदिर प्रबंधक को सूचित करें, ताकि समय पर सीसीटीवी कैमरे के स्क्रीन को देखकर दोषियों को पहचाना जा सके तथा आवश्यकता पड़ने पर थाना में कंप्लेंट भी दर्ज किया जा सके।
ADVERTISEMENT
श्यामा मन्दिर न्यास समिति के संरक्षक सह दरभंगा के नगर विधायक संजय सरावगी ने स्वयं मंदिर आकर मां श्यामा का दर्शन-पूजन करने के उपरांत मंदिर-प्रबंधन की ओर से तैयारियों एवं विधि-व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर संतोष व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों से बात कर विधि-व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त करने का निर्देश दिया।