दरभंगा:- नगर विधायक संजय सरावगी ने अस्पताल जाकर घायल रामप्रकाश पासवान का जाना हाल, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन।

इलाजरत रामप्रकाश पासवान से शनिवार को नगर विधायक संजय सरावगी व पूर्व विधान पार्षद डॉ.अर्जुन सहनी ने शनिवार को मुलाकात की। पढ़ें पूरी खबर

दरभंगा:- नगर विधायक संजय सरावगी ने अस्पताल जाकर घायल रामप्रकाश पासवान का जाना हाल, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन।

दरभंगा। बेंता स्थित एक निजी अस्पताल में इलाजरत रामप्रकाश पासवान से शनिवार को नगर विधायक संजय सरावगी व पूर्व विधान पार्षद डॉ.अर्जुन सहनी ने शनिवार को मुलाकात की। इस दौरान नेताद्वय ने पीड़ित युवक के परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। श्री सरावगी ने कहा कि एक विशेष सम्प्रदाय के लोगों ने दलित युवक के साथ जिस प्रकार की दरिंदगी और मारपीट की, यही तो जंगलराज है। परिजनों के अनुसार, मरनासन्न स्थिति में जब उसने पानी मांगा तो उसे पेशाब पिलाया गया। यह घटना मानवता को शर्मसार करने जैसी है। इसकी जितनी निंदा की जाय, कम है।

पशुओं को भी इतनी बुरी तरीके से नहीं पीटा जा सकता है। विधायक ने कहा कि सरकार अविलंब स्पीडी ट्रायल चलाकर दोषियों को कठोर सजा दे। घटना को लेकर कोताही बरतने वाले पुलिस प्रशासन भी के विरुद्ध भी कार्रवाई हो। श्री सरावगी ने कहा कि घटना के 10 दिन से अधिक बीत जाने के बाद भी प्रशासन पीड़ित की सुधि लेने नहीं आया है। बीजेपी विधायक ने कहा कि बिहार में जंगलराज पार्ट-3 आ गया है। पूरे राज्य में जहां-तहां ऐसी घटनाएं हो रही हैं।

महागठबंधन की सरकार बनते ही गैर कानूनी तत्वों का मनोबल इतना बढ़ चुका है कि आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। विधायक ने कहा कि पीड़ित युवक की पत्नी के साथ भी मारपीट की गयी, लेकिन अभी तक उसका कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुआ। मौके पर लहेरियासराय नगर अध्यक्ष संतोष पोद्दार, अंकुर गुप्ता, गोविन्द झा, बबलू पंजियार, अखिलेश सिंह, शंभू गुप्ता आदि थे।