घर से मेला देखने गए युवक के साथ हुआ हादसा, गांव में फैली सनसनी
दरभंगा में कृष्णाष्टमी का मेला देखकर लौट रहे एक बाइक पर सवार तीन लोगों को टेम्पो ने रौंद दिया जिसमें दो लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि बाइक सवार तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर.....
दरभंगा में कृष्णाष्टमी का मेला देखकर लौट रहे एक बाइक पर सवार तीन लोगों को टेम्पो ने रौंद दिया जिसमें दो लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि बाइक सवार तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना जमालपुर थाना क्षेत्र के तरवारा चौक के पास की है। मृतकों की पहचान कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के बहेरा निवासी लालो यादव (38) और रामखेलावन सदा के पुत्र सज्जन सदा (40) के रूप में की हुई है। इस भीषण टक्कर में जमालपुर थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव निवासी समर सदा का पुत्र वकील सदा गंभीर रूप से घायल हो गया है। टेम्पू में सवार कुछ लोग भी चोटिल हुए हैं जिन्हें स्प्ताल भेज दिया गया हैं।
Advertisement
घायल युवक ने बताया कि बाइक पर सवार लालो, सज्जन सदा और वकील सदा जमालपुर थाना क्षेत्र के अमृत नगर ढलान के पास से जन्माष्टमी का मेला देखकर लौट रहे थे। तभी जमालपुर की तरफ से आ रहे एक टेम्पो ने बाइक सवार को सीधी टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में लालो यादव और सज्जन सदा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। रात्री गश्ती करते हुए जब वहां स्थानीय पुलिस वहां पहुंची तब सभी घायलों को बिरौल स्थित अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों के अनुसार वकील सदा की हालत गंभीर है।
Advertisement
घटना के संबंध में जमालपुर थानाध्यक्ष राजनंदन कुमार ने बताया कि घटनास्थल से घायल वकील सदा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। वही उन्होंने ने बताया कि किसने किसको टक्कर मारी इस बात की जांच की जा रही है। टेम्पू में सवार कुछ लोग भी चोटिल हुए हैं जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।