भोजपुर में नाव पर मिला हथियारों का जखीरा: सोन नदी घाट पर पुलिस की रेड, 5 राइफल समेत 151 कारतूस बरामद

भोजपुर जिले में अक्सर बालू माफियाओं द्वारा बालू घाट पर वर्चस्व को लेकर कई बार गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर

भोजपुर में नाव पर मिला हथियारों का जखीरा: सोन नदी घाट पर पुलिस की रेड, 5 राइफल समेत 151 कारतूस बरामद

भोजपुर जिले में अक्सर बालू माफियाओं द्वारा बालू घाट पर वर्चस्व को लेकर कई बार गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है। इसी कड़ी में बड़हरा थाना के पेट्रोल पंप के समीप 2,000 गोलियों का जखीरा बरामद किया गया था। उसके बाद भोजपुर पुलिस इस सीरीज की तलाश में विशेष अभियान के तहत बालू घाट के इलाकों में छापेमारी कर रही थी। जिसके बाद पुलिस को गुप्त सूचना मिली की एक नाव पर हथियार का जखीरा लेकर कुछ लोग बालू घाट पर दबदबा कायम करने के लिए बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं। जिसके बाद भोजपुर पुलिस ने फौरन वहां छापेमारी की।

भोजपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कोईलवर थाना क्षेत्र अंतर्गत महुई बन्द बालू सोन नदी घाट पर छापेमारी कर 5 राइफल व 151 जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस बात की जानकारी भोजपुर पुलिस कप्तान संजय कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कोइलवर थाना क्षेत्र अंतर्गत महुई बन्द बालू सोन नदी घाट पर गुप्त सूचना मिली थी कि एक नाव पर अवैध हथियार और गोली के साथ एक बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए कुछ बदमाश आए हुए हैं। जिसके उपरांत भोजपुर पुलिस कप्तान संजय कुमार सिंह ने दिशा निर्देश पर छापेमारी दल का गठन किया गया।

पुलिस ने एक नाव से 5 राइफल,151 जिंदा कारतूस,17 खोखा,3 बिलडोलिया,4 मोटरसाइकिल और 1 लोहा का बड़ा नाव को जप्त किया गया। पुलिस अधीक्षक ने सभी छापेमारी करने गए पुलिस पदाधिकारियों को सम्मानित करने की भी बात कहा है। गिरफ्तार आरोपी बड़हरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नेकनाम टोला गांव निवासी हंसपाल राय का पुत्र लालिस राय है। छापेमारी दल में सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हिमांशु कुमार, कोईलवर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार, कोइलवर अपर थानाध्यक्ष मनीष कुमार, गिधा ओपी थानाध्यक्ष पूनम कुमारी, राजकुमार यादव,धनंजय कुमार शर्मा,उदय शंकर सिंह सहित कई पुलिस बल मौजूद थे।