दरभंगा के जाले में बच्चों की पिटाई करने से रोका तो पत्नी ने पति पर ही कर दिया धारदार हथियार से जानलेवा हमला, डीएमसीएच में चल रहा है इलाज
पत्नी द्वारा बच्चों की पिटाई किए जाने से मना करने पर आक्रोशित पत्नी ने पति पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पढ़ें पूरी खबर
जाले। पत्नी द्वारा बच्चों की पिटाई किए जाने से मना करने पर आक्रोशित पत्नी ने पति पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना जाले थाना क्षेत्र के काजी बहेरा पंचायत के खोरिया टोला की है। पत्नी के हमला से घायल स्व चलित्तर यादव का पुत्र श्याम यादव को रेफरल अस्पताल जाले से बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। इस बाबत ग्रामीणों ने बताया कि घायल श्याम कोलकाता में जीवकोपार्जन करता है। वह हृदयरोग से वहीं पीड़ित हो गया। जहां से अपने हृदय रोग का ऑपरेशन कराकर स्वास्थ्य लाभ को लेकर घर आया है।
वहीं उसकी पत्नी अनिता देवी पति से कमाया गया रुपया-पैसा की मांग करती रही है। जब श्याम पत्नी को समझाने का यह कह कर प्रयास करता है कि उसने अपने इलाज में पैसा खर्च किया है। स्वस्थ होकर पुन: कमाया पैसा उसे देगा, लेकिन वह आक्रोशित होकर अपने बच्चे को अ कारण मारपीट किया करती है। शुक्रवार को घायल श्याम अपने बच्चों के साथ बैठकर बातें कर रहा था कि अचानक अनिता देवी बच्चों की पिटाई प्रारम्भ कर दी। जब श्याम ने अपने बच्चों को पिटाई से बचाने का प्रयास किया, तो वह तेज धारदार हथियार से अपने पति के गर्दन पर वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
आस पड़ोस के लोगों ने खून से लतपथ घायल श्याम को रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. विवेककानंद झा ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया है। चिकित्सा के बाद डा. झा ने बताया की घायल का मुंह का जबरा के साथ माथा की हड्डी भी क्षतिग्रस्त हुई है। देखने की बात यह है कि हमलावर पत्नी अनिता देवी पति के उपर हमला कर घायल करने पर अफसोस जाहिर करती है। वहीं पति के स्वस्थ्य होने को लेकर अस्पताल में भाग दौड़ भी कर रही है।