कांग्रेस के घोषणापत्र से नाराज विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने देशभर में किया हनुमान चालीसा पाठ, दरभंगा में भी लोगों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

कर्नाटक की अंजनाद्रि पर्वत श्रृंखला को बजरंग बली का जन्मस्थान माना जाता है। इन्हीं बजरंग बली के नाम पर कर्नाटक विधनसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक की राजनीति में तूफान आ गया है. पढ़े पूरी खबर....

कांग्रेस के घोषणापत्र से नाराज विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने देशभर में किया हनुमान चालीसा पाठ, दरभंगा में भी लोगों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

दरभंगा - कर्नाटक की अंजनाद्रि पर्वत श्रृंखला को बजरंग बली का जन्मस्थान माना जाता है। इन्हीं बजरंग बली के नाम पर कर्नाटक विधनसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक की राजनीति में तूफान आ गया है। इसकी शुरुआत तब हुई जब कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में वादा किया कि अगर पार्टी सत्ता में आती है तो समाज में नफरत फैलाने वाले संगठन बजरंग दल और पीएफआई को बैन किया जाएगा।

उसी घोषणापत्र के विरोध में मंगलवार की संध्या पूरे देशभर में हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। वही हनुमान चालीसा कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष जिवेशवर मिश्र ने कहा कि आज देशभर में हनुमान चालीसा का पाठ विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के आह्वान पर किया जा रहा है। क्योकि कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में कहा हैं कि जिस प्रकार पीएफआई पर प्रतिबंध है। ठीक उसी प्रकार बजरंग दल पर भी प्रतिबंध लगाएंगे।

वही जिवेशवर मिश्र ने कहा कि पीएफआई राष्ट्रद्रोही संगठन है यह सिद्ध हो चुका है। उसके ऊपर पूरे देश में प्रतिबंध है। बजरंग दल तो राष्ट्र रक्षा, देश रक्षा, धर्म रक्षा, कन्या रक्षा, गौ रक्षा जैसे कार्य में लगी हुई है। आज तक बजरंग दल के ऊपर किसी प्रकार की गलत आरोप नहीं लगा है। उसके वावजूद बजरंग दल को पीएफआई के समान मानना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है। इसीलिए पूरे देश भर में बजरंगबली की शक्ति जागृत हो और इस प्रकार के मानसिकता वाले लोगों की मानसिकता शुद्ध हो। इसीलिए पूरे देश में हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है।

विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष जिवेशवर मिश्र ने कहा कि कांग्रेस वाले तो हिंदू विरोधी हैं। हिंदू विरोधी होने के कारण इस प्रकार की बातें कह रहे हैं और दूसरा कोई कारण हम लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि वे लोग बजरंग दल के संदर्भ में इस प्रकार की बातें कर रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को बजरंग दल हनुमान चालीसा पाठ करके पूरे देश भर में जन जागरण का काम करेगा।