पुलिस की सफलता: अंतर जिला बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन, चोरी की 10 बाइक के साथ पांच गिरफ्तार
दरभंगा के बेंता ओपी की पुलिस ने अंतर जिला गिरोह के पांच शातिर बाइक चोर को 10 चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। पढ़ें पूरी खबर
दरभंगा के बेंता ओपी की पुलिस ने अंतर जिला गिरोह के पांच शातिर बाइक चोर को 10 चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बेंता ओपी परिसर में प्रेस वार्ता कर बताया कि 22 नवंबर को अललपट्टी में बाइक चेकिंग के दौरान बिना नंबर के पैशन पर सवार दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया। जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पॉकेट से एक मास्टर की बरामद हुआ।
वही बिना नंबर के बाइक का कोई भी पेपर दोनों युवक प्रस्तुत नहीं कर पाए। दोनों युवक के निशानदेही पर जयनगर, मधुबनी सहित दरभंगा से कुल 5 बाइक चोर अपराधी को पुलिस ने दबोच लिया। इन पांचों अपराधियों के पास से चोरी की 10 बाइक भी बरामद हुई। गिरफ्तार दोनों युवकों की पहचान बहादुरपुर थाना क्षेत्र के मोनू महतो एवं मुकेश यादव के रूप में हुई।
मोनू और मुकेश के यहां से पुलिस ने चोरी की 2-2 बाइक बरामद की। इन दोनों बाइक चोर की निशानदेही पर पुलिस ने मधुबनी जिले से सुजीत कुमार यादव, नीतीश कुमार राय एवं आनंद साहनी को गिरफ्तार किया। इन तीनों के पास से 6 बाईक बरामद की गई। सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि नरेश यादव उर्फ कारी यादव नाम का एक अपराधी अभी भी फरार है पुलिस उसकी तलाश कर रही है।