दरभंगा में राम नवमी के अवसर पर इस्कॉन मंदिर शुभंकरपुर दरभंगा में श्री राम कथा और श्री कृष्ण बलराम शोभा यात्रा का आयोजन, जानें कब क्या होगा
दरभंगा में राम राम नवमी के पावन अवसर पर श्री राम कथा का आयोजन, दिनांक- 30/03/2023 से 01/04/2023 तक इस्कॉन मंदिर, शुभनकरपुर,दरभंगा(महाराजी पुल के निकट)मे बड़े ही धूम धाम से किया जा रहा है. पढ़े पूरी खबर...
दरभंगा: राम नवमी के पावन अवसर पर श्री राम कथा का आयोजन, दिनांक- 30/03/2023 से 01/04/2023 तक इस्कॉन मंदिर, शुभंकरपुर दरभंगा (महाराजी पुल के निकट)मे बड़े ही धूम धाम से किया जा रहा है। साथ ही दिनांक- 02/04/2023 को दोपहर 12 बजे पोलो मैदान, लहेरियासराय से शाम 7:30 बजे श्यामा माई मंदिर तक श्री श्री कृष्ण बलराम शोभा यात्रा का भव्य आयोजन भी किया गया है।
इस अवसर पर इस्कॉन दरभंगा आप सभी को आमंत्रित करता है। श्री राम नवमी के पावन अवसर पर इस्कॉन दरभंगा द्वारा श्री राम कथा और श्री श्री कृष्ण बलराम शोभा यात्रा के इस दिव्य और भव्य आयोजन की तैयारी विशेष रूप से की जा रही है और अब अपने अंतिम चरण पर है। आपको बताते चलें तीन दिवसीय राम कथा का आयोजन मंदिर के निकट फील्ड में किया गया है जिसमे भव्य टेंट, लाइट और साउंड का आकर्षण रहेगा। इस अवसर पर पुरे भारत और विदेश से आये इस्कॉन के कई भक्त उपस्थित रहेंगे।
महाभिषेक, दिल को छू जाने वाला हरिनाम संकीर्तन, भक्तों का अति आनंदपूर्ण नृत्य, श्री राम जी की लीलाओं का कथा के रूप में श्रवण, सभी भक्तों के लिए भोजन प्रसादम की व्यवस्था, आदि कार्यक्रम रहेगा। श्री श्री कृष्ण बलराम शोभा यात्रा में आये जाने वाले भव्य रथ इस यात्रा का आकर्षण केंद्र होगा जिसमे भगवान स्वयं रथ से पूरे दरभंगा शहर को दर्शन लाभ देंगे। भगवान के इस दिव्य रथ को भक्तों द्वारा रस्सी से खींच कर पोलो मैदान, लहेरियासराय से श्यामा माई मंदिर तक ले जाया जायेगा।
आप सब भी इस दिवस यात्रा के दौरान रस्सी से खींच कर रथ को आगे बढ़ाने की सेवा कर सकते है और भगवान की कृपा प्राप्त करें। इसके अलावा यात्रा में निरंतर हरिनाम संकीर्तन के साथ, वैष्णव संत गण के पावन दर्शन, राम दरबार झांकी, चौराहो पर यात्रा का स्वागत, फूल वर्षा, आदि कार्यक्रम रहेगा। सभी भक्तों के लिए श्यामा माई मंदिर परिसर में भोजन प्रसाद की व्यवस्था भी की गयी है।
यात्रा मार्ग:- पोलो मैदान (दरभंगा Club) लहेरियासराय टावर, हज़मा चौराहा, नका नं 6, रहमगंज उमा सिनेमा चौक, मिर्ज़ापुर चौक, इनकम टैक्स चौक, श्यामा माई मंदिर