दरभंगा एम्स को लेकर मुख्य सचिव ने की बैठक, अपर मुख्य सचिव ने स्थल भ्रमण कर ली जानकारी

मुख्य सचिव, बिहार आमिर सुबाहनी की अध्यक्षता में दरभंगा में एम्स निर्माण को लेकर उच्च स्तरीय बैठक आयोजित हुई। पढ़ें पूरी खबर

दरभंगा एम्स को लेकर मुख्य सचिव ने की बैठक, अपर मुख्य सचिव ने स्थल भ्रमण कर ली जानकारी

दरभंगा :- मुख्य सचिव, बिहार श्री आमिर सुबाहनी की अध्यक्षता में दरभंगा में एम्स निर्माण को लेकर उच्च स्तरीय बैठक आयोजित हुई।     दरभंगा एन.आई.सी से अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग श्री प्रत्यय अमृत ने पावर प्वाइंट प्रस्तुतीकरण के माध्यम से उन्हें बताया कि प्रथम चरण में एम्स के भवन निर्माण हेतु 81.75 एकड़ जमीन एम्स को हस्तांतरित किया जा रहा है।

द्वितीय चरण में 20 एकड़ एवं तृतीय चरण में 57 एकड़ जमीन हस्तांतरित की जाएगी। इसमें मिट्टी भराई का कार्य अंतिम चरण में है। लगभग 80% मिट्टी भराई का कार्य किया जा चुका है, उम्मीद है कि 20 से 22 दिनों में मिट्टी भराई का कार्य पूरा हो जाएगा। प्रथम चरण में हस्तांतरित जमीन पर एम्स के लिए भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ करवाया जा सकता है। बैठक में एम्स के कार्यकारी निदेशक डॉ. माधवानंद कार ऑनलाइन उपस्थित थे, उन्होंने भी इस पर प्रसन्नता जाहिर की। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि रेलवे लाइन के उस पार की जमीन से कनेक्टिविटी बनाने के लिए आर.ओ.बी का निर्माण कराया जाएगा।   उन्होंने बताया कि एम्स को हस्तांतरित की जाने वाली जमीन पर से पी.डब्ल्यू.डी का क्वार्टर एवं भवन, आंगनबाड़ी केन्द्र, एस.बी.आई बैंक एवं ए.टी.एम, पी.एच.ई.डी कार्यालय एवं गोदाम, कार्यपालक अभियंता भवन, पी.एच.ई.डी स्टाफ क्वार्टर, पी.डब्ल्यूडी भवन हटाया जा चुका है।

सहायक बेंता थाना, पम्प हाउस की आवश्यकता एम्स को भी पड़ेगी।   मलिन बस्ती एवं सामुदायिक भवन के संबंध में जिलाधिकारी श्री राजीव रौशन ने बताया कि मलीन बस्ती के 54 लाभुक चिन्ह्ति किये गए हैं, जिनमें से 25 लाभुकों को पंडासराय अवस्थित सरकारी जमीन पर शिफ्ट किया जा चुका है, बाकि 29 लाभुकों के लिए जमीन चिन्ह्ति कर ली गयी है। शीघ्र ही शहरी आवास योजना से उनके आवास बनवाये जाएगें।   बताया गया कि दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एनाटॉमी फिजियोलॉजी एवं बायोकेमेस्ट्री विभाग के भवन का शीघ्र ही निर्माण किया जाएगा। बल्कि दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नवनिर्माण हेतु 569 करोड़ रूपये की स्वीकृति हो गयी है। शीघ्र ही डी.एम.सी.एच. का भी भव्य एवं आकर्षक भवन का निर्माण किया जाएगा।   कार्यकारी निदेशक के आवास हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक के खाली आवास को चिन्ह्ति किया गया है। 

बैठक में अपर सचिव-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, स्वास्थ्य सुरक्षा समिति कौशल किशोर, प्रबंध निदेशक, बी.एम.एस.आई.सी.एल.दिनेश कुमार, सहायक समाहर्त्ता सूर्य प्रताप सिंह, अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी राजेश झा ‘‘राजा’’, सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, प्राचार्य, डी.एम.सी.एच. कृपानाथ मिश्र, अधीक्षक, डी.एम.सी.एच. डॉ. हरिशंकर मिश्रा, विशेष कार्य पदाधिकारी सत्यम सहाय सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।   बैठक के उपरान्त अपर मुख्य सचिव,स्वास्थ्य विभाग ने जिलाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी के साथ पुलिस उप महानिरीक्षक का खाली आवास एवं एम्स की जमीन का निरीक्षण कर अवलोकन किया।