दरभंगा में 31 दिसंबर तक सभी स्कूल बंद:डीएम ने जारी किया निर्देश, ठंड को देखते हुए लिया गया निर्णय
दरभंगा जिले में एकाएक बढे ठंड को लेकर जिला प्रशासन ने स्कूलों को बंद कर दिया गया। 31 दिसंबर तक सभी शैक्षणिक कार्य को बंद रखने का निर्देश डीएम ने दिया है। इसके बाद ज्ञापांक 3171 के मध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को 26 से 31 दिसंबर तक पठन-पाठन कार्य बंद रखने का आदेश दिया है।
इसी बीच छात्र-छात्राओं को विद्यालय नही बुलाया जाएगा, जबकि सरकारी स्कूल के शिक्षक ड्यूटी पर जायेंगे। शिक्षा पदाधिकारी ने 25 दिसंबर रविवार को पत्र निर्गत किया है। तीन चार दिनों से कड़ाके की ठंढ और कोहरा जारी है। इस कारण प्रशासन ने यह फैसला लिया है।