दरभंगा:- कांग्रेस नेता हत्या मामले पर एक्शन में दरभंगा पुलिस, तीन आरोपी गिरफ्तार

कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ बब्बन के हत्या मामले का उद्भेदन करते हुए दरभंगा पुलिस ने तीन हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर...

दरभंगा:- कांग्रेस नेता हत्या मामले पर एक्शन में दरभंगा पुलिस, तीन आरोपी गिरफ्तार

दरभंगा। कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ बब्बन के हत्या मामले का उद्भेदन करते हुए दरभंगा पुलिस ने तीन हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी मो. जावेद हत्या के बाद मुम्बई भागने के लिए एयरपोर्ट पहुंचकर हवाई जहाज में बैठ चुका था, जहां एयरपोर्ट पर तैनात पुलिसकर्मी, सिमरी थाना और टेक्निकल सेल के पुलिसकर्मियों के सहयोग से गिरफ्तार किया गया था। मो. जावेद के निशानदेही पर शोभन गांव के ही मो. छोटे और मो. फिरोज को गिरफ्तार किया। हत्यारे मो. छोटे और मो. फिरोज, मो. जियाउर रहमान के जनाजे में शामिल थे, ताकि किसी को शक न हो कि यह लोग हत्या में शामिल हैं। जनाजे के बाद इन दोनों को गिरफ्तार किया गया। सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि हत्या के कुछ देर बाद ही एसएसपी अवकाश कुमार ने एसआईटी टीम गठित की थी। सदर एसडीपीओ को नेतृत्व का जिम्मा दिया था, जिसमें सदर और कमतौल के सर्किल इंस्पेक्टर, सिमरी थानाध्यक्ष शमशाद अहमद खान, टेक्निकल सेल के दारोगा नेपाली कुमार, सिपाही रामबाबू राय, धनंजय कुमार और मुकेश कुमार को शामिल किया गया था।

सदर एसडीपीओ ने बताया कि कांग्रेसी नेता मो. जियाउर रहमान उर्फ बब्बन, मो. जावेद, मो. छोटे, मो. फिरोज जमीन कारोबार का काम करते थे। इन लोगों के बीच जमीन कारोबार में पैसे को लेकर मनमुटाव चल रहा था। 7 दिसंबर को तीनों हत्यारों ने प्लान कर मो. जियाउर रहमान को शोभन गांव के ही एक गाछी में शाम के समय बगीचे में बुलाकर ले गए, जहां लोहे के रड से सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी और कपड़े से मुंह को ढ़क दिया। हत्या करने के बाद सभी अपने अपने घर चले गए। 9 दिसम्बर को हत्यारे मो. जावेद मुम्बई भागने के लिए एयरपोर्ट पहुंचकर हवाई जहाज में बैठ चुका था, लेकिन पुलिस की सक्रियता से वह पकड़ा गया।

एसडीपीओ ने बताया कि मो. छोटे पर मारपीट और कई तरह के अपराधिक मामले थाना में दर्ज है, जिसकी तहकीकात की जा रही है। मो. छोटे कसाई का काम भी करता है। ज्ञात हो कि 8 दिसम्बर की सुवह शोभन गांव के बगीचे से कांग्रेस जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ बब्बन का बुरी हालत में शव बरामद हुआ था। बब्बन मो. मोतिउर रहमान के पुत्र हैं। शोभन चौक पर मकान निर्माण का कार्य करवा रहे थे। आरोपियों के पास से एक लाख रुपए नकद, 3 मोबाइल, बब्बन का चश्मा और मोबाइल बरामद हुआ है। प्रेस वार्ता के दौरान सिमरी थाना अध्यक्ष शमशाद अहमद खां, साहित्यिक निकल सेल के सभी कर्मी उपस्थित थे।