दरभंगा जिला टेनिस बॉल क्रिकेट संघ का जिला सचिव बनाए गए प्रियांशु झा
जिला टेनिस क्रिकेट संघ, दरभंगा की बैठक एंजेल हाई स्कूल, भिगो, दरभंगा के सभागार में शनिवार को हुई। बिहार राज्य टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई. पढ़ें पूरी खबर......
दरभंगा: जिला टेनिस क्रिकेट संघ, दरभंगा की बैठक एंजेल हाई स्कूल, भिगो, दरभंगा के सभागार में शनिवार को हुई। बिहार राज्य टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
Advertisement
इस मीटिंग के प्रारंभिक चरण में दरभंगा जिला के अध्यक्ष शमशेर आलम शेरा, जिला सचिव प्रियांशु झा, कोषाध्यक्ष राजू सुमन, संरक्षक शमशे आलम खान, बालेंदु झा, आशीष झा उपाध्यक्ष पंकज झा, डॉ. इकबाल हसन, संजीव सिंह सचिव संयुक्त उत्तम सेनगुप्ता, जितेंद्र मिश्रा सचिव कोषाध्यक्ष खेल सचिव सुमित कुमार कार्यकारिणी सदस्य संतोष कुमार, हरिओम कुमार, नटवर कुमार, शशि भूषण चौधरी, जगरनाथ झा, इरशाद आलम एवं कई प्रखंडों से आए हुए टीमों के सदस्य को जिला अध्यक्ष ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।
उन्होंने कहा की दरभंगा का नाम हमेशा ऊंचा रहे और उसमें हमारी बढ़ चढ़कर कोशिश रहेगी और दरभंगा में जो मुझे पर विश्वास किया है मैं उसे पर हमेशा खड़ा उतारूंगा। सचिव पद का पद ग्रहण करते हुए प्रियांशु झा ने अनेकों पुराने खिलाड़ियों का नाम लेते हुए कहा कि जिस तरह इन खिलाड़ियों ने दरभंगा का नाम रोशन किया है आने वाले समय में हमारे खिलाड़ी भी दरभंगा का नाम अवश्य रोशन करेंगे।
Advertisement
उन्होंने अपने वक्तव्य में यह भी बताया की बिहार को 2021 में मान्यता मिली और बिहार के सचिव उमर खान के नेतृत्व में सात मैचों में लड़के एवं लड़कियों की टीम भेजी और दो बार लड़कियां एवं एक बार लड़कों ने बिहार का नाम रोशन किया था। अब यह कोशिश रहेगी कि हमेशा नेशनल मैचों में बिहार का परचम हमेशा लहराता रहे। उन्होंने वरिष्ठ खिलाड़ी रियाज अहमद, अप्पू, डा सुभाष शर्मा, बृजेश सिंह, मृणाल भारती तरुकुल रहमान जैसे खिलाड़ियों के पद चिन्ह पर चलने की प्रेरणा दी।
Advertisement
राजू सुमन कोषाध्यक्ष का दायित्व संभाल और उन्होंने कहा कि मैं पूरी ईमानदारी के साथ दरभंगा के खिलाड़ियों के साथ हूं मैं भी एक खिलाड़ी हुआ करता था और खिलाड़ियों का दुख आवश्यक समझता हूं जिस तरह बिहार के सचिव अभिभावाक उमर खान जी ने गरीब बच्चो निशुल्क खेलवाने का वादा किया। इस तरह मैं भी कोशिश करूंगा कि हमारे बच्चे भी निशुल्क खेलें। संरक्षक के रूप में शमशे आलम खान, आशीष झा और बालेंदु झा ने शपथ ग्रहण किया और कहा कि हम लोग तन मन और धन से बिहार कमेटी और जिला कमिटी के साथ हमेशा खड़े मिलेंगे।
Advertisement
उपाध्यक्ष का पद ग्रहण करते हुए संजीव सिंह, डॉक्टर इकबाल हसन एवं पंकज झा ने कहा कि मिथिला हमारी नगरी है और मिथिला ने सदियों से भारत का नाम रोशन किया है और करता रहेगा आशा है कि हमारे लड़के एवं लड़कियां भी मिथिला का नाम टेनिस बॉल क्रिकेट में अवश्य करेगी।
Advertisement
उत्तम सेन गुप्ता एवं जितेंद्र मिश्रा ने संयुक्त सचिव का पद ग्रहण किया और कहा कि शमशेर आलम शेर जैसे वरिष्ठ खिलाड़ी प्रियांशु झा जैसे कर्तव्य निष्ठ समाजसेवी और बिहार के सचिव तथा दरभंगा के वरिष्ठ एवं लोकप्रिय खिलाड़ी उमर खान जी का हम लोगों का साथ है तो हमें तरक्की से कौन रोक सकता है. सुमित कुमार ने खेल सचिव का पद ग्रहण किया कार्यकारिणी सदस्य के रूप में संतोष कुमार, हरिओम कुमार, शशि भूषण चौधरी, ओम प्रकाश राय ने पद ग्रहण किया और दरभंगा जिला टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के साथ हमेशा साथ चलने की उम्मीद जताई.
Advertisement
कार्यक्रम के अंत में बिहार राज्य टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष श्री दिलीप भगत ने धन्यवाद ज्ञापन किया।उन्होंने कहा कि यह हमारी नई कमेटी है इसे हमने एकजुट होकर पूरी मजबूती देनी है इस पर काम किया जायेगा मंच संचालन जिला सचिव प्रियांशु झा ने किया मौके पर मुरारी कुमारी, नायशा कुमारी,सोनू कुमारी, तनवीर आलम,फिरोज आलम सहित कई खिलाड़ी मौजूद थे।