दरभंगा में धनकुबेर निकाला ग्रामीण विकास विभाग के लिपिक, निगरानी विभाग टीम की छापेमारी में लाखों की अवैध संपत्ति हुआ उजागर

दरभंगा ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान लिपिक सुभाष कुमार के न्यू पंडासराय स्थित घर पर विजलेंस डीएसपी कन्हैया लाल के नेतृत्व में 24 सदस्यीय टीम के द्वारा छापेमारी किया गया. पढ़े पूरी खबर....

दरभंगा में धनकुबेर निकाला ग्रामीण विकास विभाग के लिपिक, निगरानी विभाग टीम की छापेमारी में लाखों की अवैध संपत्ति हुआ उजागर

इस वक्त की बड़ी खबर दरभंगा से जहाँ आय से अधिक संपत्ति मामले में निगरानी विभाग की टीम ने दरभंगा जिलाधिकारी के सहायक जयप्रकाश सिन्हा एवं उनके दामाद जो ग्रामीण कार्य विभाग के प्रधान लिपिक सुभाष कुमार हैं। उनके लहेरियासराय थाना क्षेत्र के मुहल्ला पंडासराय अंतर्गत स्थित न्यू पंडासराय घर एवं प्रतिष्ठान पर छापेमारी कर 27 लाख रुपए, आधा किलो सोने के जेवरात, 8 बैंक खाते का पासबुक, कई भूखंड के कागजात सहित बैंक लॉकर की चाभी बरामद किया है।

आपको बताते चलें की सुभाष कुमार के घर जैसे ही निगरानी विभाग के अधिकारी पहुंचे, परिजनों ने रुपयों से भरा बोरा को घर के पीछे जंगल में फेंक दिया, लेकिन फेंकने के दौरान निगरानी विभाग के किसी पदाधिकारी ने देख लिया। पुलिस कर्मियों के सहयोग से जंगल से रुपयों से भरा बोरा निकाल कर लाने के बाद रुपए की गिनती की गई। जिसमें कुल 27 लाख रुपए की बरामदगी हुई। निगरानी विभाग की टीम में पदाधिकारियों के अलावा पुलिस कर्मी शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 अधिकारी सुभाष कुमार के आवास पर, 12 अधिकारी जेल कोना पर अवस्थित व्यवसायिक टॉवर पर छापामारी किया गया हैं।

छापामारी के एक दल का नेतृत्व निगरानी के डीएसपी संजय कुमार एवं दूसरे टीम का नेतृत्व निगरानी डीएसपी कन्हैया लाल कर रहे हैं। बताया जाता है कि सुभाष कुमार ग्रामीण कार्य प्रमंडल के प्रधान लिपिक के पद पर दरभंगा में कार्यरत थे। जिनका स्थानांतरण पिछले वर्ष मधुबनी कर दिया गया था, लेकिन ऊंची पहुंच के कारण अधिकारियों ने दरभंगा स्थित अधीक्षण अभियंता के कार्यालय में प्रतिनियुक्ति करवा लिए। सुभाष कुमार अपनी पत्नी पम्मी कुमारी के नाम से एक कंपनी भी चलाते हैं। सुभाष के ससुर जयप्रकाश सिन्हा के घर एक रूम में छापामारी की गई, वहां से कुछ भी बरामद नहीं हुआ।

निगरानी के डीएसपी ने बताया कि आय से अधिक सम्पत्ति मामले में निगरानी थाना में 4/23 मामला दर्ज करने के बाद छापामारी की गई है। खबर लिखे जाने तक कारवाई जारी है। कुछ माह पूर्व ग्रामीण कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार के पास से 70 लाख रुपए नकद बरामद हुआ था। अनिल कुमार रुपयों से भरा बैग लेकर पटना जा रहे थे, जहां वाहन चेकिंग के दौरान मुजफ्फरपुर में पकड़ा गया था।