14 वीं पुण्यतिथि पर दरभंगा में जगह-जगह याद किए गए कॉमरेड भोगेंद्र झा

लोकप्रिय पूर्व सांसद भोगेन्द्र झा को उनके 14वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई। अखिल भारतीय मिथिला संघ के तत्वावधान में भोगेन्द्र झा चौक पर विनय कुमार झा उर्फ संतोष झा की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया. पढ़ें पूरी खबर...

14 वीं पुण्यतिथि पर दरभंगा में जगह-जगह याद किए गए कॉमरेड भोगेंद्र झा

दरभंगा। लोकप्रिय पूर्व सांसद भोगेन्द्र झा को उनके 14वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई। अखिल भारतीय मिथिला संघ के तत्वावधान में भोगेन्द्र झा चौक पर विनय कुमार झा उर्फ संतोष झा की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया। जिसे संबोधित करते हुए श्री झा ने कहा कि 5 बार सांसद रहने के पश्चात भी भोगेंद्र झा अपना रहने के लिए एक घर भी नहीं बना सके। उनका दाह संस्कार बरहा गांव में उन्हीं के द्वारा बनाए गए संस्कृत महाविद्यालय के प्रांगण में किया गया।

उपाध्यक्ष रामनाथ पंजियार ने कहा कि भोगेंद्र झा मिथिला के बाढ़, सुखाड़ एवं बिजली के लिए कोशी महाडैम के निर्माण हेतु हमेशा दरभंगा से दिल्ली तक लड़ते रहे। संयुक्त सचिव पवन कुमार चौधरी ने कहा कि वे छुआछूत, गरीबों, दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों के लिए लड़ाई लड़ी। प्रवक्ता रौशन कुमार झा ने कहा कि भोगेंद्र झा देश के प्रथम राजनेता थे, जिन्हें क्षेत्र की जनता भोगी भगवान के रूप में अभी भी याद करते हैं।

डॉ. शिशीर कुमार झा ने कहा कि भोगेंद्र झा जात-पात से ऊपर उठकर जिंदगी भर गरीबों एवं दलितों के लिए काम किए। इस मौके पर डॉ. सुमन कुमार झा, दीपक स्टार, दीपक झा, बलजीत झा अधिवक्ता, जितेंद्र पटेल, मुरारी कुमार, सौरभ मिश्रा, दिनेश पंडित, गणेश मंडल आदि उपस्थित थे।