दरभंगा से अयोध्या धाम के लिए भार रवाना: सांसद के नेतृत्व में श्यामा मंदिर से 501 उपहार लेकर श्रद्धालुओं अयोध्या के लिए रवाना, 13 जनवरी को अयोध्या पहुंचेंगे

माधवेश्वर प्रांगण स्थित श्रीरमेश्वरी श्यामा मंदिर से सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर के नेतृत्व में दरभंगा से आयोध्या के लिए भार ले जाने की यात्रा प्रारंभ हुई। उपहार लेकर श्रद्धालु अयोध्या के लिए प्रस्थान किए. पढ़े पूरी खबर......

दरभंगा से अयोध्या धाम के लिए भार रवाना: सांसद के नेतृत्व में श्यामा मंदिर से 501 उपहार लेकर श्रद्धालुओं अयोध्या के लिए रवाना, 13 जनवरी को अयोध्या पहुंचेंगे
दरभंगा से अयोध्या धाम के लिए भार रवाना: सांसद के नेतृत्व में श्यामा मंदिर से 501 उपहार लेकर श्रद्धालुओं अयोध्या के लिए रवाना, 13 जनवरी को अयोध्या पहुंचेंगे

दरभंगा: माधवेश्वर प्रांगण स्थित श्रीरमेश्वरी श्यामा मंदिर से सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर के नेतृत्व में दरभंगा से आयोध्या के लिए भार ले जाने की यात्रा प्रारंभ हुई। उपहार लेकर श्रद्धालु अयोध्या के लिए प्रस्थान किए। इस मौके पर सांसद ने कहा कि जगत जननी मां जानकी की भूमि मिथिला के हृदयस्थली दरभंगा से भार यात्रा बक्सर होते हुए 13 जनवरी 2024 को प्रभु के पावन नगरी अयोध्या पहुंचेगी।

                                 Advertisement

उन्होंने कहा कि अयोध्या पहुंचने के उपरांत इस भार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंपा जाएगा। सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि विभिन्न प्रकार के आभूषण, मिष्ठान, पकवान, वस्त्र, फल, बर्तन, पाग, दोपट्टा, मखान, पान, श्रृंगार सामग्री इत्यादि 86 प्रकार के सामग्री से तैयार किए गए 501 भार के साथ यह भार (उपहार) यात्रा अयोध्या धाम पहुंचेगी, जिसमें पूजन व हवन सामग्री भी शामिल है। उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीरामलला 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में निर्मित भव्य व दिव्य मंदिर में विराजमान होंगे। इस पावन व ऐतिहासिक अवसर हेतु मिथिला के लोग अपने पाहुँन प्रभु श्रीराम व माता जानकी के लिए श्रद्धापूर्वक भार लेकर अयोध्या धाम पहुंचेंगे। सांसद ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मजबूत इच्छाशक्ति के कारण अयोध्या धाम में प्रभु श्रीरामलला का मंदिर निर्माण हुआ है।

                               Advertisement

उन्होंने कहा कि लगभग 550 वर्ष के बाद मोदी के कुशल नेतृत्व में सनातनियों के लिए यह सुखद क्षण आया है। आगामी 22 जनवरी को प्रभु श्रीरामलला का भव्य व दिव्य मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस पावन अवसर पर सभी लोग अपने घरों एवं गांव के मदिरों में दीप जलाकर दीपावली के रूप में मनायें व श्रीराम ज्योति जलाएं। सांसद ने राजस्थान विप्र मंडल के साथ भार शोभा यात्रा में, सिर पर भार (उपहार) व हाथ में श्रीराम ध्वज लेकर जय सियाराम के नारों के साथ राजकुमारगंज स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर से मां श्यामा माई मंदिर तक पैदल यात्रा की।

                                Advertisement

इस दौरान सांसद के साथ पचाढ़ी महंत राम उदित दास मौनी बाबा, ब्रह्मचर्य लगमा आश्रम के महंत बउआ भगवान, विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डॉ. वैद्यनाथ चौधरी बैजू, भाजपा जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी, जिला प्रभारी उमेश कुशवाहा, ज्योतिकृष्ण झा लवली, आदित्य नारायण मन्ना, अश्वनी यादव, अभयानंद झा, सुजीत मल्लिक, पिंटू झा आदि शामिल थे।