Darbhanga School Close: बढ़ती ठंड को देखते हुए नर्सरी से 8वीं कक्षा तक के स्कूल बंद, दरभंगा DM ने जारी किया ऑर्डर
बिहार में बढ़ती ठंड को देखते हुए दरभंगा के डीएम राजीव रौशन (Darbhanga DM Rajiv Roshan) ने नर्सरी से कक्षा आठ तक के स्कूलों को बंद करने का निर्देश जारी किया है. पढ़े पूरी खबर.......
दरभंगा: बिहार में बढ़ती ठंड को देखते हुए दरभंगा के डीएम राजीव रौशन (Darbhanga DM Rajiv Roshan) ने नर्सरी से कक्षा आठ तक के स्कूलों को बंद करने का निर्देश जारी किया है. शुक्रवार (12 जनवरी) को जिलाधिकारी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि 16 जनवरी तक क्लास नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के सरकारी और निजी विद्यालय बंद रहेंगे. वहीं क्लास 9 से ऊपर तक की कक्षाएं चलती रहेंगी. नौवीं कक्षा से ऊपर तक के छात्रों का क्लास सुबह 9 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक ही चलेगा.
Advertisement
जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि जिले में ठंड का मौसम और कम तापमान विशेष रूप से सुबह और शाम के समय में जारी है. इसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है. ऐसे में दरभंगा जिले के सभी निजी/सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों सहित) में वर्ग-8 तक शैक्षणिक गतिविधियों को दिनांक 16.01.2024 तक प्रतिबंध लगाया जाता है.
जिलाधिकारी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि वर्ग-9 से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां पूर्व के आदेश के अनुरूप पूर्वाह्न 09.00 से एवं अपराह्न 03.30 बजे के बीच पर्याप्त सावधानी के साथ जारी रहेंगी. मिशन दक्ष और बोर्ड परीक्षा के लिए संचालित की जाने वाली विशेष कक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा. यह आदेश 13 से 16 जनवरी तक लागू रहेगा.