दरभंगा में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक, बोले संजय चौरसिया- 'सूबे के 36 लोकसभा सीटों पर होगी BJP की जीत'

लोकसभा 2024 चुनाव के मद्देनजर बिहार में बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी है. मंडल और बूथ स्तर तक संगठन को कैसे मजबूत की जाए, इसको लेकर नए पदाधिकारियों की नियुक्ति समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा करने के लिए बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की ओर से दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन लहेरिसराय दरभंगा में किया गया. पढ़ें पूरी खबर..

दरभंगा में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक, बोले संजय चौरसिया- 'सूबे के 36 लोकसभा सीटों पर होगी BJP की जीत'

दरभंगा: लोकसभा 2024 के मद्देनजर बिहार में बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसको लेकर बिहार बीजेपी कार्यसमिति की बैठक हुई जिसकी विधिवत शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इस बैठक में पार्टी की ओर से राजनीतिक और आर्थिक सामाजिक के प्रस्ताव पेश किए जाएंगे. इस दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक में संगठन को कैसे और धारदार बनाएं ये प्रदेश कार्यसमिति का मूल एजेंडा है.

इस बैठक में मिथिलांचल में भाजपा आने वाले लोकसभा चुनावों में फिर से कैसे सफलता हासिल करे तथा 2024 के लोकसभा चुनाव में 40 के 40 सीट कैसे भाजपा जीते, इस पर भी मंथन किया गया है. हांलाकि, बिहार प्रदेश के महामंत्री संजीव चौरसिया ने प्रेसवार्ता के दौरान बड़ा बयान दिया. उन्होंने सूबे के 36 सीटों पर जीत का दावा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 36 सीट से ज्यादा लोकसभा सीटों पर विजय हासिल होगी. उनके इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में कयास लगाया जा रहा है कि कहीं एनडीए के घटक दल को सिर्फ चार सीटें ही मिलेगी.

आपको बात दें कि प्रदेश कार्य समिति की इस बैठक को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 और बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बेहद अहम माना जा रहा है. सूबे में सियासी समीकरण अब बदल चुके हैं. जदयू और राजद, कांग्रेस व वामदल एक साथ अब महागठबंधन में है. जबकि भाजपा प्रदेश में अब विपक्षी दल है. आगामी चुनाव में भाजपा यहां मजबूत परिणाम के लिए जुट गई है. वहीं, भाजपा प्रदेश कार्य समिति की बैठक को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिखा.

बैठक में शामिल होने के लिए बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े, राज्यसभा सांसद सुशील मोदी, रेणु देवी, तारकिशोर प्रसाद, मंगल पांडेय, नंदकिशोर यादव, नित्यानंद राय, विजय चौधरी, ऋतुराज सिन्हा, गोपाल नारायण सिंह और प्रभारी हरीश द्विवेदी के अलावा क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र, प्रदेश संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्ह, विप नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी के अलावा सभी सांसद, विधायक, विधान पार्षद, प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शामिल हैं.