अलग-अलग राज्यों के 9 अंतरराज्यीय चोर गिरोह का सरगना गिरफ्तार: आरोपी से सोने-चांदी के गहने के साथ 50 हजार रुपए बरामद.....
बिहार में दरभंगा जिले के सोनकी थाना की पुलिस ने महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के रहने वाले 8 चोरों को गिरफ्तार किया है। इनमें पांच पुरुष है जबकि तीन महिलाएं शामिल है। इनके पास से पुलिस ने नकली 9.5 किलो आभूषण और 200 ग्राम चांदी के जेवर समेत एक लाख 15 हजार रुपये कैश बरामद किए. पढ़े पुरी खबर.........
दरभंगाः बिहार में दरभंगा जिले के सोनकी थाना की पुलिस ने महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के रहने वाले 8 चोरों को गिरफ्तार किया है। इनमें पांच पुरुष है जबकि तीन महिलाएं शामिल है। इनके पास से पुलिस ने नकली 9.5 किलो आभूषण और 200 ग्राम चांदी के जेवर समेत एक लाख 15 हजार रुपये कैश बरामद किए।
ADVERTISEMENT
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान महाराष्ट्र के नागपुर के मानोवड़ा थाने के अवधूतनगर निवासी शंकर राठौड और, यूपी के मेरठ जिले के टीपीनगर थाना अंतर्गत मलियाना निवासी हीरालाल के रूप में की गई है। इसके अलावा आगरा जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बोदला निवासी प्रेम कुमार और जग्गू सोलंकी की पत्नी देवकी सोलंकी को भी गिरफ्तार किया गया। जबकि मध्य प्रदेश के भोपाल के गांधीनगर निवासी राहुल, दिल्ली के सुल्तानपुर निवासी लक्ष्मण और उसकी पत्नी अटारी देवी और रोहिणी सेक्टर 20 निवासी शंकर लाल की पत्नी मीना देवी को भी गिरफ्तार किया गया।
ADVERTISEMENT
बताया जाता है कि इस गिरोह के सदस्य गांव-गांव में घूम कर कांच से बने मन्दिर और तरह-तरह डिजाइनों में बने सामानों को लेकर बेचा करते है। इस दौरान घरों में महिलाओं को अकेला देखकर सोने के जेवरातों की सफाई करने भरोसा देकर उनका असली सोने के आभूषण को नकली सोने के आभूषण से बदल दिया करते थे। इस चोर गिरोह के सदस्य सोनकी बाजार स्थित एक कपड़ा व्यवसायी राजेश दास कर दुकान पर पहुंचे थे।
ADVERTISEMENT
बताया गया है कि गिरोह के दो पुरुष और 5 महिलए 5 जनवरी को यूपी नंबर की बाइक से आए थे। इनलोगों ने सोना बेचने के नाम पर 3 लाख 50 हजार रुपये नगद ले लिया। लेकिन जब व्यवसायी ने उस सोने की जांच कराई तो वो नकली निकला, जिसके बाद कपड़ा व्यवसायी के होश उड़ गए। तब जाकर पीड़ित व्यवसायी ने सोनकी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
ADVERTISEMENT
इस सम्बंध में सदर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि वाहन जांच के क्रम में पूरे मामले का खुलाया हुआ। उन्होंने बताया कि 8 जनवरी को सोनकी थाना की पुलिस ने चिकनी मोड़ के पास वाहन जांच के क्रम में एक यूपी नम्बर की बाइक सवार दो लोगों को रोक कर जांच की। इस दौरान उन लोगों के बैग से 1.5 किलो नकली सोना के जेवरात और 50 हजार रुपये कैश बरामद किए गए।
ADVERTISEMENT
जब पुलिस ने उनसे कड़ाई से पूछताछ की तो व्यवसायी से ठगी मामले का खुलासा हुआ। महाराष्ट्र निवासी शंकर राठौड़ और यूपी के मेरठ के रहने वाले हीरालाल ने सोनकी बाजार के कपड़ा व्यवसायी राजेश दास से ठगी करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर बहेड़ा थाना क्षेत्र के पोहद्दी गांव में छापेमारी की। इस दौरान तीन महिलाओं समेत छह अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया