दरभंगा बहादुरपुर थाना के भगवती स्थान निवासी रवि पासवान का शव रेलवे गुमती के गड्ढे से बरामद, तीन माह से लापता था रवि, परिवार में दिखा पुलिस के प्रति आक्रोश

बहादुरपुर थाना क्षेत्र से 3 माह पूर्व घर से लापता युवक की खाजासराय स्थित 19 नंबर रेलवे गुमटी के समीप गड्ढे में शव मिलने से सनसनी फैल गई. पढ़े पूरी खबर....

दरभंगा बहादुरपुर थाना के भगवती स्थान निवासी रवि पासवान का शव रेलवे गुमती के गड्ढे से बरामद, तीन माह से लापता था रवि, परिवार में दिखा पुलिस के प्रति आक्रोश

दरभंगा। बहादुरपुर थाना क्षेत्र से 3 माह पूर्व घर से लापता युवक की खाजासराय स्थित 19 नंबर रेलवे गुमटी के समीप गड्ढे में शव मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जाता है कि 30 दिसंबर 2022 की रात को बहादुरपुर थाना क्षेत्र के भगवती स्थान निवासी अरुण पासवान के 26 वर्षीय पुत्र रवि पासवान घर से निकला था।

उसके बाद मृतक के परिजन अरुण पासवान के लिखित आवेदन पर बहादुरपुर थाना की पुलिस ने कांड संख्या 2/23 मामला दर्ज की थी। बताया जाता है कि पुलिस ने तत्परता पूर्वक कारवाई नहीं की, जिसके बाद युवक का कोई अता-पता नहीं चल पाया। पुत्र की बरामदगी के लिए परिजन थाना से लेकर एसडीपीओ, एसएसपी सहित आईजी तक गुहार लगाते रहे, लेकिन पुत्र की बरामदगी नहीं हुई। बुधवार की दोपहर खाजासराय स्थित रेलवे गुमटी नम्बर-19 के पास गड्ढे से स्थानीय महिला ने मवेशी के लिए चारा काटने के दौरान बंद बोड़ा में शव को देखा।

महिला जब नजदीक पहुंची तो दुर्गंध होने पर उसे शक हुआ, उसके बाद स्थानीय लोगों को बताई। किसी व्यक्ति ने बहादुरपुर थाना की पुलिस को सूचना दी। सूचना पर बहादुरपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश मंडल दल-बल के साथ पहुंचकर शव को निकलवाया। उसके बाद परिजनों को बुलाया गया। परिजनों ने शव की शिनाख्त की। इधर मृतक के पिता अरुण पासवान एवं माता ने कहा कि उनके पुत्र की हत्या पुलिस की लापरवाही से हुई है, यदि पुलिस समय रहते उनके पुत्र को खोजने में समय बिताते तो पुत्र जिंदा रहता। गुस्साए लोगों ने पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए मांग की कि मामले को हत्या में तब्दील कर अनुसंधान किया जाय। वहीं हत्यारों की पहचान कर गिरफ्तार किया जाय। साथ ही परिजन को सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाय।

          "सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले का उद्भेदन जल्दी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।"