दरभंगा में द जिम का शुभारंभ, विधायक ने कहा- शरीर की मजबूती के लिए जिम आवश्यक
रामबाग स्थित कांकली मंदिर के निकट में शुक्रवार को द जिम का शुभारंभ किया गया. पढ़े यह खबर
दरभंगा:- रामबाग स्थित कांकली मंदिर के निकट में शुक्रवार को द जिम का शुभारंभ किया गया. इस जिम का उद्घाटन नगर के विधायक संजय सरावगी के द्वारा किया गया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद से लोगों में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं लगातार आ रही है. ऐसे में उन्हें फिट रहने के लिए जिम मददगार है, क्योंकि शरीर को बिना मेडिसिन, बिना टॉनिक जिम के माध्यम से मजबूत बनाया जा सकता.
उन्होंने जिम के डायरेक्टर आशुतोष कुमार 'बैजू' के बारे में कहा कि आशुतोष कुमार से लगभग दरभंगा के अधिकतर फिटनेस लवर प्रशिक्षित हैं. उद्घाटन के अवसर पर डायरेक्टर बैजू ने बताया कि द जिम में आधुनिक मशीन लाइफ फिटनेस लगाया गया, जो युवा वर्ग को आकर्षित करती है. लोगों के लिए जिम 18 घंटे खुला है. उन्होंने कहा की अभी हमारे पास जगह का अभाव है, उसे भी हम लोग बहुत जल्द ही दूर कर लेंगे.
इस अवसर पर संस्कृत विश्वविद्यालय के स्टेट ऑफिसर उमेश झा ने भी जिम में वर्कआउट कर लोगों को स्वस्थ रहने की सलाह दिए। मौके पर अबनीश चौधरी, मीणा झा शम्भू चौधरी, मनोज कुमार झा, रोशन झा, अजय ठाकुर, विक्रम समेत दरभंगा के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे