श्यामा मंदिर के पास तक जूते चप्पल पहनकर नहीं जा सकेंगे श्रद्धालु, अब मंदिर में जूता के लिए स्टैंड की व्यवस्था, यहां पढ़ें डिटेल
मांं श्यामा मंदिर में मंगलवार को जूता-चप्पल स्टैंड नियमित रूप से शुरू किया गया। न्यास उपाध्यक्ष डॉ जयशंकर झा एवं सदस्य मधुबाला सिन्हा ने भक्तों का जूता-चप्पल लेकर इसे प्रारंभ किया. पढ़े पूरी खबर....
दरभंगा :- मांं श्यामा मंदिर में मंगलवार को जूता-चप्पल स्टैंड नियमित रूप से शुरू किया गया। न्यास उपाध्यक्ष डॉ जयशंकर झा एवं सदस्य मधुबाला सिन्हा ने भक्तों का जूता-चप्पल लेकर इसे प्रारंभ किया। श्यामा मंदिर के पश्चिम में यह स्टैंड है, जहां भक्तजन निशुल्क जूता-चप्पल रख टोकन प्राप्त करेंगे और दर्शन उपरांत वापसी लेंगे।
मंदिर में जूता-चप्पल चोरी होने की शिकायत आ रही थी, जिसके उपरांत प्रबंधन ने इसे प्रारंभ करने का निर्णय लिया। यह स्टैंड अभी प्रातः 7 बजे से रात्रि 7 बजे तक कार्यरत रहेगा। इसमें मंदिर के कर्मी के अलावा भक्तजन भी यथासंभव अपनी सेवा (कार सेवा) दे सकेंगे। इसके साथ ही परिसर में सुझाव एवं शिकायत बॉक्स भी लगाया गया है, जिसे किन्हीं एक न्यास सदस्य की उपस्थिति में हर रविवार को खोला जाएगा और सकारात्मक सुझाव पर बैठक में विचार किया जाएगा तथा शिकायत पर उचित कार्रवाई की जा सकेगी।