महिला के बटुआ से जेवर, नगदी चोरी: डीएमसीएच में इलाज कराने आई थी महिला, CCTV खंगालने में जुटी पुलिस
डीएमसीएच ओपीडी में उचक्कों की सक्रियता बढ़ती जा रही है। सोमवार को भीड़ का फायदा उठाते हुए उचक्कों ने एक महिला का कीमती मंगलसूत्र उड़ा लिया।एक अन्य महिला का रुपए भरा बटूआ झपटकर वे फरार हो गए. पढ़े पूरी खबर.....
दरभंगा: डीएमसीएच ओपीडी में उचक्कों की सक्रियता बढ़ती जा रही है। सोमवार को भीड़ का फायदा उठाते हुए उचक्कों ने एक महिला का कीमती मंगलसूत्र उड़ा लिया।एक अन्य महिला का रुपए भरा बटूआ झपटकर वे फरार हो गए। सूचना दिए जाने पर बेंता ओपी की पुलिस ने ओपीडी में उचक्कों की पहचान करने का प्रयास किया। हालांकि मरीजों की भीड़ की आड़ में उचक्के वहां से फरार हो गए।
Advertisement
बिशनपुर थाना क्षेत्र के बिसौला गांव निवासी मुन्नी कुमारी ने बताया कि वह अपनी बेटी आंचल कुमारी को दिखाने डीएमसीएच आई थी। ऑर्थोपेडिक विभाग के सामने मरीजों की भीड़ में मौजूद उचक्का गले से उनका मंगलसूत्र निकालकर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि मंगलसूत्र की कीमत करीब 30 हजार थी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। शक के आधार पर पुलिस ने एक युवक को पकड़ा भी। हालांकि कि तलाशी लेने पर उनके पास से मंगलसूत्र नहीं मिला। वही उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों ने सीसीटीवी के फुटेज से उचक्के की पहचान करने का आश्वासन दिया है।
Advertisement
वहीं दूसरी और मधुबनी जिले के फुलपरास निवासी तिलिया देवी ने बताया कि वह भी इलाज के लिए ऑर्थोपेडिक विभाग के सामने भीड़ में खड़ी थी। इसी दौरान एक उचक्का उनके हाथ से बटुआ झपट कर भाग निकला। उन्होंने बताया कि बटुआ में पांच हजार नगद, मोबाइल फोन और आधार कार्ड था बटुआ उड़ाए जाने से अब घर लौटने के लिए उनके पास भाड़े तक के पैसे नहीं है।