दरभंगा पुलिस को चुनौती दे रहे हैं चोर, थाना से कुछ ही दूरी पर लाखों की चोरी, सोती रह गए 'सिंघम'

शहर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। घर में लोग सोए रहते हैं और चोर खिड़की का ग्रिल को निकाल कर घर के अंदर प्रवेश कर जाता है और सोना-चांदी सहित नकद रुपया लेकर आराम से निकल जाता है। पढ़ें पूरी खबर

दरभंगा पुलिस को चुनौती दे रहे हैं चोर, थाना से कुछ ही दूरी पर लाखों की चोरी, सोती रह गए 'सिंघम'

दरभंगा। शहर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। घर में लोग सोए रहते हैं और चोर खिड़की का ग्रिल को निकाल कर घर के अंदर प्रवेश कर जाता है और सोना-चांदी सहित नकद रुपया लेकर आराम से निकल जाता है। शुक्रवार से छठ महापर्व शुरू हुआ, जहां बहुत से किराएदार सहित शहर में रह रहे हैं, वे लोग गांव चले जा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि भगवान भरोसे घर में ताला बंद कर गांव की ओर रवाना हो गए हैं। लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बंगाली टोला में प्रो. राकेश रंजन सिन्हा के घर शुक्रवार की अहले सुवह चोर खिड़की का ग्रिल निकाल कर घर के अंदर घुस गया और रूम के अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। खट-खट की आवाज सुनकर परिवार के लोग जाग गए, चोर भागने को मजबूर हो गया। जाते-जाते चोर तीन चांदी का सिक्का और पांच हजार रुपए लेकर चलते बना।

जबकि आलमीरा के लॉकर में सोने का जेवर भी था, लेकिन घर के लोगों का आवाज सुनकर चोर भाग गया। वहीं इससे पूर्व प्रो. राकेश रंजन सिन्हा के बगल में ही रहने वाले कृष्णकांत झा के घर का खिड़की-ग्रिल निकाल कर घर के अंदर प्रवेश किया, लेकिन पिछले महीने ही श्री झा मकान की ऊपरी मंजिल में शिफ्ट कर गए थे। इस वजह से नीचे के घर में कोई सामान नहीं रहने की वजह से चोर खाली हाथ लौटने को मजबूर होना पड़ा। इधर नगर थाना क्षेत्र के सैफुल्लाहगंज मुहल्ला के रहने वाले गोपाल कुमार झा के गोदाम में घुसा, लेकिन चोर को वहां कुछ भी हाथ नहीं लगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि चोर घर समझकर गोदाम के अंदर घुसा था। वहीं प्रो. सिन्हा के परिजनों ने बताया कि चोर सुवह के 4 और 5 के बीच घर में घुसा था। पुलिस रात्रि में गश्ती करती है, लेकिन मुहल्ला में गश्ती गाड़ी नहीं जाने के कारण चोरों का मनोबल बढ़ता जा रहा है और गलियों में चोर चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है।