दरभंगा: डीएम ने अधिकारियों के साथ की कृषि टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक, खेती को लेकर दिए कई निर्देश

जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फार्स की बैठक आयोजित की गयी। पढ़ें यह खबर

दरभंगा: डीएम ने अधिकारियों के साथ की कृषि टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक, खेती को लेकर दिए कई निर्देश

दरभंगा :- जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फार्स की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कृषि विभाग व उससे जुड़ी हुई इकाई की बिन्दुवार समीक्षा की गयी।

जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि डीजल अनुदान के लिए 2,400 किसानों द्वारा आवेदन दिया गया है, जिनमें से अभी  304 आवेदनों का सत्यापन कृषि समन्वयकों द्वारा कर लिया गया है तथा 739 आवेदनों को रद्द किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि लंबित आवेदनों का निष्पादन जल्द से जल्द किया जाए। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि आवेदन में त्रुटि ना रहे, इसके लिए किसान सलाहकार को प्रशिक्षित किया जाए, ताकि आवेदकों का कम-से-कम आवेदन रद्द हो। उर्वरक की समीक्षा के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अभी जिले के किसी भी प्रखण्ड में उर्वरक की कमी नहीं है।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि जीरो टॉलरेंस नीति के तहत  किसानों को सही मूल्य पर उर्वरक मिलनी चाहिए, यदि किसी प्रकार की कोई शिकायत मिलती है तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। कार्यपालक अभियंता (विद्युत) ने बताया कि बेनीपुर अनुमण्डल में 36 कृषि फीडरों में से 35 कार्यरत हैं। बैठक में वर्षापात एवं विचलन के संबंध में बताया गया कि अगस्त माह में 119.15 मिमी सामान्य वर्षापात के विरूद्ध 67.97 मिमी वर्षापात हुआ है,जिसका विचलन -45.15 मिमी है। खरीफ फसल अभी तक कुल 92,592.91 हेक्टर में आच्छादन हो चुका है, जो कि कुल लक्ष्य का 82% है। बैठक में उप विकास आयुक्त अमृषा बैंस, जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार सिंह, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी अमजद हयात, सहायक निदेशक, उद्यान आभा कुमारी, सहायक निदेशक (कृषि), सहायक निदेशक रसायन एवं संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।