दरभंगा:- नेहरू स्टेडियम में 15 अगस्त के पूर्वाह्न 09.05 बजे किया जाएगा झंडोत्तोलन,कोरोना को लेकर आम लोगों के लिए रहेगा प्रतिबंध

स्वतंत्रता दिवस के अवसर अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण करने हेतु जिला दण्डाधिकारी राजीव रौशन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार द्वारा जिला संयुक्तादेश निर्गत करते हुए कहा कि मुख्य समारोह का आयोजन स्थानीय नेहरू स्टेडियम, लहेरियासराय (पोलो मैदान) में 15 अगस्त के 09ः05 बजे पूर्वाह्न झंडोत्तोलन किया जाएगा। पढ़े यह खबर

दरभंगा:- नेहरू स्टेडियम में 15 अगस्त के पूर्वाह्न 09.05 बजे किया जाएगा झंडोत्तोलन,कोरोना को लेकर आम लोगों के लिए रहेगा प्रतिबंध

दरभंगा :- 15 अगस्त 2022 (स्वतंत्रता दिवस) के अवसर अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण करने हेतु जिला दण्डाधिकारी राजीव रौशन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार द्वारा जिला संयुक्तादेश निर्गत करते हुए कहा कि मुख्य समारोह का आयोजन स्थानीय नेहरू स्टेडियम, लहेरियासराय (पोलो मैदान) में 15 अगस्त के 09ः05 बजे पूर्वाह्न झंडोत्तोलन किया जाएगा।

उन्होंने जिला संयुक्तादेश में कहा कि स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में बी.एम.पी./जिला शस्त्र पुलिस/गृह रक्षा वाहिनी एवं फायर ब्रिगेड परेड में शामिल होंगे। झंडोत्तोलन के पश्चात राष्ट्रीय गान का आयोजन एवं बी.एम.पी के एक प्लाटून, जिला शस्त्र पुलिस के तीन प्लाटून, गृह रक्षा वाहिनी के एक प्लाटून तथा फायर ब्रिगेड एक प्लाटून द्वारा राष्ट्रीय सलामी दी जाएगी तथा आयुक्त, दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा द्वारा अभिभाषण किया जाएगा। परेड का समादेशन प्रा.अ.नि. (प्रशि) मो. मारूफ हुसैन, पुलिस केन्द्र, दरभंगा द्वारा किया जायेगा एवं द्वितीय परेड का समादेशन प्रा.अ.नि. (प्रशि) विष्णुदेव पासवान, पुलिस केन्द्र, दरभंगा द्वारा किया जायेगा।

गौरतलब है कि सरकार के संयुक्त सचिव, मंत्रिमंडल सचिवालय, बिहार द्वारा कोविड-19 के संक्रमण के मद्देनजर 15 अगस्त 2022 (स्वतंत्रता दिवस) के सफल आयोजन हेतु जारी आदेश के आलोक में स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह, 2022 में आम जनता को आमंत्रित नहीं किया गया है। स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्वतंत्रता सेनानियों एवं वरिष्ठ नागरिकों को मुख्य समारोह में आमंत्रित नहीं किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर किसी भी प्रकार का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने वाले महानुभाव को आमंत्रण ई-कार्ड के माध्यम से भेजा जाएगा।

स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह परेड में भाग लेने वाले जवानों के बीच सामाजिक दूरी कायम रखने के संबंध में गृह विभाग, बिहार, पटना द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में जवानों की टुकड़ी एवं संख्या का निर्धारण किया गया है तथा बच्चों से संबंधित एन.सी.सी एवं स्काउट को पैरेड में शामिल नहीं किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह में समारोह स्थल पर आगन्तुकों के वाहन, स्टेज, पोडियम आदि के लिए सैनिटाइजेशन एवं थर्मल स्क्रीनिंग की समुचित व्यवस्था की जा रही है। मुख्य समारोह के उपरांत 09ः45 बजे पूर्वाह्न आयुक्त कार्यालय दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा में झंडोत्तोलन किया जाएगा। पूर्वाह्न 10ः00 बजे पुलिस महानिरीक्षक, मिथिला प्रक्षेत्र, दरभंगा के कार्यालय में, 10ः15 बजे पूर्वाह्न समाहरणालय, दरभंगा में, 10ः25 बजे पूर्वाह्न वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय, दरभंगा में, 10ः35 बजे पूर्वाह्न उप विकास आयुक्त, कार्यालय, दरभंगा में, 10ः45 बजे पूर्वाह्न अनुमण्डल पदाधिकारी कार्यालय, सदर दरभंगा में, 11ः15 बजे पूर्वाह्न जिला परिषद, दरभंगा में एवं 11ः20 बजे पूर्वाह्न पुलिस लाइन, दरभंगा में झंडोत्तोलन किया जाएगा।