दरभंगा: एसएसपी अवकाश कुमार ने मनीगाछी थाना का किया औचक निरीक्षण, जानिए क्या दिया दिशा निर्देश
वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने गुरुवार को मनीगाछी थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने हत्या,लूट, डकैती, शराब, दागी, हाजत, गिरफ्तारी, मालखाना, खतियान, गृहभेदन, फरारी, पासपोर्ट, चरित्र, भूमि विवाद आदि पंजियों का अवलोकन किया तथा थाना के अंदर, बाहर एवं कैंपस के साथ ही बैरक का भी निरीक्षण किया. पढ़े पूरी खबर....
मनीगाछी। वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने गुरुवार को मनीगाछी थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने हत्या,लूट, डकैती, शराब, दागी, हाजत, गिरफ्तारी, मालखाना, खतियान, गृहभेदन, फरारी, पासपोर्ट, चरित्र, भूमि विवाद आदि पंजियों का अवलोकन किया तथा थाना के अंदर, बाहर एवं कैंपस के साथ ही बैरक का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान रंग रोशन, साफ-सफाई एवं पंजीयों के संधारण से वे संतुष्ट दिखे। उन्होंने थानाध्यक्ष को लंबित कांडों का निष्पादन में तेजी लाने एवं अपराध तथा शराब पर नियंत्रण रखने का निर्देश दिया। साथ ही झपट्टामार एवं डिक्की तोड़ गिरोह की बढ़ती सक्रियता को देखते हुए थाना क्षेत्र के बैंकों पर विशेष नजर रखने का भी निर्देश दिया। मौके पर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी के अलावे अन्य पुलिस पदाधिकारी, सुरक्षा बल के जबान एवं चौकीदार उपस्थित थे।