दरभंगा के तेज तर्रार एसपी सागर कुमार का बनाया गया फर्जी फेसबुक अकाउंट, एसपी ने की सावधान रहने की अपील

साइबर अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि अब उनको बड़े-बड़े अधिकारियों का भी डर नहीं रहा। आमतौर पर वह आम आदमी को कभी बैंक का अधिकारी बताकर तो कभी अस्पताल का अधिकारी बताकर ठगते हैं. पढ़ें पूरी खबर.......

दरभंगा के तेज तर्रार एसपी सागर कुमार का बनाया गया फर्जी फेसबुक अकाउंट, एसपी ने की सावधान रहने की अपील

दरभंगा: साइबर अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि अब उनको बड़े-बड़े अधिकारियों का भी डर नहीं रहा। आमतौर पर वह आम आदमी को कभी बैंक का अधिकारी बताकर तो कभी अस्पताल का अधिकारी बताकर ठगते हैं। लेकिन इस बार दरभंगा जिले में कुछ अलग हुआ है।

दरअसल साइबर अपराधियों ने अब भोले भाले गरीब लोगों को ठगने का नया हाथ कांड अपनाया है। वह बड़े प्रशासनिक अधिकारि के नाम का फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर ठगने का काम करते हैं। इसी बीच दरभंगा एसपी सागर कुमार का ही फेसबुक में फेक आइडी बना दिया है। हालांकि दरभंगा एसपी को यह पता चल गया कि उनके नाम से फेसबुक पर फर्जी एकाउंट बनाया गया है।

                                Advertisement

इसके बाद एसपी श्री कुमार ने तुरंत अपने नाम से फर्जी एकाउंट बनने की जानकारी लोगों को देते हुए साइबर क्रिमिनलों से सावधान रहने की अपील किया है। गनीमत रही कि कोई साइबर क्रिमिनल के झांसे में नहीं आया। हालांकि ये पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी कई बार बड़े अधिकारियों का फेक आईडी बनाकर ठगने का प्रयास किया गया है।