दरभंगा: असली पुलिस पर भारी पड़ा फर्जी दरोगा, शहर में मचाया आतंक; वाहन चेकिंग के नाम पर राहगीर से मोबाइल और बाइक लेकर हुआ फरार, पुलिस कर रही है फर्जी दरोगा की तलाश......
बिहार के दरभंगा जिले में अगर आप मोटरसाइकिल से कहीं जा रहें हैं तो सावधान रहे। कही पुलिस के भेस में फर्जी पुलिस वाहन चेकिंग के नाम पर आपकी गाड़ी को रोक कर कागजात नही प्रस्तुत करने पर थाना पर कागजात लेकर आने की बात कहकर आपकी गाड़ी लेकर फरार ना हो जाए। एक ऐसा ही मामला विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बाघ मोड़ के पास घटीत हुई है। घटना के बाद पुलिस हरकत में आई और सदर एसडीपीओ के निर्देश पर पीड़ित युवक के ब्यान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर सीसीटीवी कैमरा के आधार पर फर्जी पुलिस की तलाश में जुटी है. पढ़े पूरी खबर........
दरभंगा - बिहार के दरभंगा जिले में अगर आप मोटरसाइकिल से कहीं जा रहें हैं तो सावधान रहे। कही पुलिस के भेस में फर्जी पुलिस वाहन चेकिंग के नाम पर आपकी गाड़ी को रोक कर कागजात नही प्रस्तुत करने पर थाना पर कागजात लेकर आने की बात कहकर आपकी गाड़ी लेकर फरार ना हो जाए। एक ऐसा ही मामला विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बाघ मोड़ के पास घटीत हुई है। घटना के बाद पुलिस हरकत में आई और सदर एसडीपीओ के निर्देश पर पीड़ित युवक के ब्यान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर सीसीटीवी कैमरा के आधार पर फर्जी पुलिस की तलाश में जुटी है।
ADVERTISEMENT
दरअसल, बुल्लेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो राहगीर जा रहा था। बाघ मोड़ पहुंचते ही पुलिस की वर्दी में दरोगा की तरह दो स्टार लगा फर्जी दरोगा बुलेट पर सवार अमर कुमार यादव और केशव यादव को रोका और गाड़ी की चाभी निकालकर पेपर की मांग की। जब चालक ने इंसोरेंस का पेपर दिया तो फर्जी पुलिस ने RC की मांग कर दी।
ADVERTISEMENT
वही केशव यादव ने कहा कि बगल में घर होने के कारण अमर RC लाने घर चला गया। इस बीच फर्जी दरोगा ने मोबाइल ले लिया और थाना चलने की बात कही। जिसके बाद मैं डर से गाड़ी के पिछे बैठ गया। वही उन्होंने कहा कि फर्जी दारोगा उदय पासवान उसे यूनिवसिर्टी थाना ले जाने के जगह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया और दवा लाने के नाम पर बुलेट गाड़ी और मोबाईल ले फरार हो गया।
ADVERTISEMENT
वही इस घटना के संबंध में सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि यूनिवर्सिटी थाना अंतर्गत बाघ मोड़ के पास बुलेट पर सवार होकर दो युवक जा रहा था। एक डबल स्टार वाले पुलिसकर्मी के भेष में एक व्यक्ति जिसने यूनिफॉर्म पर उदय पासवान नाम का नाम प्लेट लगा रखा था। वह चेकिंग के नाम पर बाइक को रोक कर और थाने लाने के क्रम में इनकम टैक्स चौराहे पर रोक कर दवाई खरीदने की बात कह कर बुलेट लेकर चला जाता है।
ADVERTISEMENT
वही अमित कुमार ने बताया कि इस पूरे क्रम में वह व्यक्ति हेलमेट लगाकर रखा है। वही उन्होंने बताया कि वह फर्जी व्यक्ति पीड़ित को यह कहकर बुलेट लेकर फरार हुआ कि उसे 112 नंबर की गाड़ी ले जाएगी और उसे बाइक को वह थाने ले जा रहा है। इसके बाद वह मोटरसाइकिल को लेकर फरार हो जाता है। वही उन्होंने बताया कि उस थाना में उदय पासवान नाम का कोई व्यक्ति कार्यरत नहीं है। अभी तक यही प्रतीत हो रहा है कि वह फर्जी पुलिस कर्मी के वेश में इस घटना को अंजाम दिया है।