प्रेस क्लब दरभंगा का अपना भवन सजकर तैयार, बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी 21 फरवरी को करेंगे उद्घाटन

दरभंगा में लहेरियासराय स्टेशन के समीप सर्किट हाउस के निकट नवनिर्मित प्रेस क्लब का उद्घाटन 21 फरवरी शुक्रवार को किया जा रहा है। बिहार सरकार के सूचना एवं जन संपर्क विभाग के माननीय मंत्री श्री महेश्वर हजारी के कर कमलों से इसका शुभारंभ दोपहर एक बजे होगा. पढ़े पुरी खबर........

प्रेस क्लब दरभंगा का अपना भवन सजकर तैयार, बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी 21 फरवरी को करेंगे उद्घाटन
प्रेस क्लब दरभंगा का अपना भवन सजकर तैयार, बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी 21 फरवरी को करेंगे उद्घाटन; फोटो: मिथिला जन जन की आवाज

दरभंगा:- दरभंगा में लहेरियासराय स्टेशन के समीप सर्किट हाउस के निकट नवनिर्मित प्रेस क्लब का उद्घाटन 21 फरवरी शुक्रवार को किया जा रहा है। बिहार सरकार के सूचना एवं जन संपर्क विभाग के माननीय मंत्री श्री महेश्वर हजारी के कर कमलों से इसका शुभारंभ दोपहर एक बजे होगा।

                                ADVERTISEMENT

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सह बेनीपुर के माननीय विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर आयोजित उद्घाटन समारोह में मिथिला क्षेत्र के डीआइजी, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण एसपी, सिटी एसपी, डीडीसी, सदर एसडीओ, सदर एसडीपीओ, जिला जज , सीजेएम के अलावा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय तथा

                               ADVERTISEMENT

कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति तथा कुलसचिवों के अतिरिक्त दरभंगा मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य तथा डीएमसीएच अधीक्षक को आमंत्रित किया गया है। इस शुभ अवसर पर जिले के तमाम पत्रकारगण उपस्थित रहेंगे। उद्घाटन समारोह की तैयारी पूरी कर ली गयी है।