"अब नहीं चलेगी लापरवाही! एसएसपी जगुनाथ रेड्डी की गड़गड़ाती गाज — ट्रैफिक थाना प्रभारी कुमार गौरव निलंबित, अगली बारी किसकी?"
दरभंगा पुलिस महकमे में बुधवार की सुबह उस वक़्त सनसनी फैल गई, जब एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलरेड्डी ने एक के बाद एक दो पुलिस पदाधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई कर दी। उनकी कलम चली और ट्रैफिक थाना के प्रभारी कुमार गौरव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर पुलिस लाइन में योगदान देने का आदेश जारी हो गया। डीआईजी डॉ. स्वप्ना गौतम मेश्राम की स्वीकृति के साथ यह कार्रवाई ज़ोरदार गूंज के साथ हुई — मानो दरभंगा के पुलिस तंत्र को एक साफ़ संदेश दे दिया गया हो: "लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं होगी!"..... पढ़े पुरी खबर......

दरभंगा से रिपोर्ट: दरभंगा पुलिस महकमे में बुधवार की सुबह उस वक़्त सनसनी फैल गई, जब एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलरेड्डी ने एक के बाद एक दो पुलिस पदाधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई कर दी। उनकी कलम चली और ट्रैफिक थाना के प्रभारी कुमार गौरव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर पुलिस लाइन में योगदान देने का आदेश जारी हो गया। डीआईजी डॉ. स्वप्ना गौतम मेश्राम की स्वीकृति के साथ यह कार्रवाई ज़ोरदार गूंज के साथ हुई — मानो दरभंगा के पुलिस तंत्र को एक साफ़ संदेश दे दिया गया हो: "लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं होगी!"
ADVERTISEMENT
इससे पहले बुधवार को ही ट्रैफिक थाना के दारोगा शशि भूषण रजक को भी निलंबन का स्वाद चखाया गया। मामला था बहेड़ी थाना क्षेत्र में हुई एक ट्रक दुर्घटना का, जिसमें एक निर्दोष युवक की जान चली गई थी। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार किया, ट्रक को जब्त किया और ट्रैफिक थाना को सौंप दिया। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आया जब 24 घंटे के भीतर ड्राइवर को रिहा कर दिया गया — और हैरत की बात यह कि अदालत में पेश होकर जमानत किसी और ने ले ली!
ADVERTISEMENT
क्या ये सब सिर्फ भूल थी या कोई मिलीभगत? यह सवाल अब आम लोगों की जुबान पर है। मगर एसएसपी ने इस 'खेल' को बखूबी समझ लिया और सख्त तेवर दिखाते हुए ट्रैफिक डीएसपी अवधेश कुमार को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा। डीएसपी की रिपोर्ट में जब सबकुछ उजागर हुआ, तो एसएसपी ने बिना एक पल गंवाए कार्रवाई की — पहले दारोगा पर गाज गिरी, और फिर थाना प्रभारी भी नहीं बच सके।
ADVERTISEMENT
अब अगली बारी किसकी? दरभंगा पुलिस महकमे में अब हलचल है, कानाफूसी है और डर का माहौल भी। चाय की दुकानों से लेकर थानों के गलियारों तक एक ही चर्चा है — "एसएसपी सर इस बार बिल्कुल मूड में हैं। अगर कोई लापरवाह है, अगर कोई जिम्मेदारी से भाग रहा है... तो अगली बारी उसी की है।"
ADVERTISEMENT
एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलरेड्डी का यह अंदाज़ जनता के बीच सराहा जा रहा है। लोग कह रहे हैं — "चलो, कोई तो आया जो वर्दी की गरिमा को समझता है। अब उम्मीद है कि कानून के रखवाले खुद कानून का सम्मान करेंगे।"
ADVERTISEMENT
पुलिस महकमे में जागी चेतना: इस कार्रवाई के बाद तमाम थाना प्रभारी, दारोगा और अन्य अधिकारी अब सतर्क हो चुके हैं। सबकी निगाहें अब एसएसपी की अगली चाल पर टिकी हैं। दरभंगा में अब कानून की गाड़ी तेज़ी से चल रही है — और ट्रैफिक थाना की गलती ने बाकी को सबक सिखा दिया है कि कोई भी पद बड़ा नहीं, अगर ज़िम्मेदारी से चूके तो कार्रवाई तय है। तो दरभंगा पुलिस महकमे के लापरवाह अधिकारियों को चेतावनी है — अब नहीं चलेगा ढिलाई का खेल! या तो सुधर जाइए... या फिर अगली फाइल आपकी भी मेज़ पर आ सकती है।