Darbhanga News: नगर निगम की लापरवाही की सजा भुगत रही जनता,थोड़ी-सी बारिश से सड़कों पर भरा पानी, लोग परेशान

दरभंगा जिले में शुक्रवार दोपहर से लगातार बारिश हो रही है. मूसलाधार बारिश ने नगर निगम के दावे की पोल खोलकर रख दिया. आलम यह है कि पूरे शहर की सड़कों पर पानी लग गया है. दरभंगा टावर, अस्पताल, वीआईपी सड़क, नगर निगम सहित कई इलाकों के घरों में बारिश का पानी प्रवेश कर गया. पढ़ें पूरी खबर

Darbhanga News: नगर निगम की लापरवाही की सजा भुगत रही जनता,थोड़ी-सी बारिश से सड़कों पर भरा पानी, लोग परेशान

दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले में शुक्रवार दोपहर से लगातार बारिश हो रही है. मूसलाधार बारिश ने नगर निगम के दावे की पोल खोलकर रख दिया. आलम यह है कि पूरे शहर की सड़कों पर पानी लग गया है. दरभंगा टावर, अस्पताल, वीआईपी सड़क, नगर निगम सहित कई इलाकों के घरों में बारिश का पानी प्रवेश कर गया. जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. चारो तरफ बारिश का पानी लगे होने के कारण शहर में बाढ़ सा नजारा दिख रहा है.

                              Advertisement

रोजगार पूरी तरह से चौपट हो जाताः जल जमाव से सबसे ज्यादा परेशानी छात्र-छात्राओं को हो रही है. उन्हें इस गंदे पानी से होकर स्कूल आना और जाना पड़ रहा है. व्यवसायी अतुल खंडेलवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश के कारण दरभंगा टावर के पास का इलाका जलमग्न हो गया है. मजबूरी में अपनी दुकान को खोलना आया हूं. जल जमाव के कारण हम लोगों का रोजी रोजगार पूरी तरह से चौपट हो चुका है.

                               Advertisement

हल्की बारिश में नगर निगम डूब जाताः नगर निगम के सामने पान की दुकान चला रही रेखा देवी ने कहा कि पानी लगे होने के बावजूद मजबूरी में हम दुकान खोलकर बैठे हैं. उन्होंने बताया कि जब भी बारिश होती है यहां की स्थिति बद से बदतर हो जाती है. नगर निगम सहित चारों तरफ जल जमाव हो जाता है, जिससे काफी परेशानी होती है. उन्होंने कहा कि सामने में नगर निगम होने के बावजूद इस प्रकार की स्थिति बनी रहती है. हल्की सी बारिश में नगर निगम डूब जाता है.

                               Advertisement

जनप्रतिनिधि और प्रशासन जागरूक नहीं: स्थानीय मोहम्मद चांद ने कहा कि जल जमाव के कारण उनकी गाड़ी बंद हो गई है. गाड़ी नगर निगम के ठीक सामने बंद पड़ी थी. चांद ने कहा कि इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि जब नगर निगम के कार्यालय के सामने इतना पानी लगा हुआ है तो शहर की क्या स्थिति होगी. जमाव के कारण पूरे शहर में चलने का रास्ता रास्ता नहीं है. इस समस्या के प्रति ना तो जनप्रतिनिधि जागरूक हैं ना ही प्रशासन