चोर चुस्त, दरभंगा पुलिस सुस्त : पुलिस गश्त के दावों की पोल खोल रहे वाहन चोर
दरभंगा शहर में बाइक चोरी की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो गई है। आए दिन चोर लोगों की बाइक उड़ा ले जा रहे हैं। बेलगाम हो चुके चोरों को पकडऩे में दरभंगा पुलिस पूरी तरह से नाकाम दिख रही है। फलस्वरुप बदमाशों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है। परेशान वाहन मालिक थाना का चक्कर काटने को विवश हो रहे हैं. पढ़े पूरी खबर....
दरभंगा। शहर में बाइक चोरी की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो गई है। आए दिन चोर लोगों की बाइक उड़ा ले जा रहे हैं। बेलगाम हो चुके चोरों को पकडऩे में दरभंगा पुलिस पूरी तरह से नाकाम दिख रही है। फलस्वरुप बदमाशों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है। परेशान वाहन मालिक थाना का चक्कर काटने को विवश हो रहे हैं। विश्वविद्यालय थाना पुलिस की सुस्त रवैए से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इस महीने डेढ़ दर्जन से अधिक बाइक चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। जबकि इसके पहले अगस्त में तकरीबन तीन दर्जन और सितंबर में दो दर्जन बाइक चोरी कर ली गई। चोर इतने शातिर हैं कि पलक झपकते ही बाइक उड़ा ले जा रहे हैं। माना जा रहा है कि ऐसी घटनाओं में किसी संगठित गिरोह का हाथ है, जो मौके की तलाश में रहते हैं। वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं के बाद पुलिस गिरोह को नहीं पकड़ पा रही है।
शराब धंधेबाजों की रहती है संलिप्तता
अपराध जगत के सूत्रों की माने तो चोरी की बाइकों का ज्यादातर इस्तेमाल अवैध शराब के कारोबार हेतु किया जाता है। पूर्व में कई बार देखा गया है कि पकड़े जाने पर शराब तस्कर बाइक छोड़कर भाग निकलते हैं। बाइक जब्त होने के बाद भी पुलिस उन तक नहीं पहुंच पाती है। चोर बाइक चुराने के बाद कम कीमतों में धंधेबाजों को उपलब्ध करा देते हैं। शराब तस्कर बेखौफ होकर ऐसे बाइक का इस्तेमाल करते हैं। हाल के दिनों में रामबाग व विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में कई बाइक चोरों को पकड़ा गया है।
आपको बताते चलें की तज़ा मामला विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के रामबाग वार्ड संख्या 11 के मनोज कुमार ने बताया की शनिवार को वह अपने दुकान से आने के क्रम में अपनी बाइक घर के सामने खड़ी कर के वह अंदर खाना खाने चल गए। कुछ देर बाद जब वह घर से बाहर आया तो देखा बाइक गायब थी। आसपास के घरों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खांगाली गई तो पता चला एक युवक पैदल आया जिसने मास्क पहने हुआ था। उसने घर के सामने से ग्लैमर बाइक जो ब्लु कलर का था जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR07Y5697 है, चोर ने बाइक स्टार्ट की और चंपत हो गया। पीड़ित ने काफी खोजबीन की मगर बाइक नहीं मिल सका. श्री कुमार ने पुलिस को फुटेज और तहरीर दी है। विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष मदन प्रसाद से जब मिथिला जन जन की आवाज समाचार के प्रधान संपादक ने इस घटना के सिलसिले में बात की तो उन्होंने ने बतया की तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।