प्रेम कहानी का दुखद अंत, रितिका हत्याकांड का दरभंगा पुलिस ने किया खुलासा: प्रेमि की शादी कहीं और तय होने से नाराज प्रेमीका ने फांसी लगाकर दी जान
दरभंगा में किराए के मकान में लिव इन में रह रही युवती की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. युवती की किसी ने हत्या नहीं की थी, बल्कि उसने खुद फांसी लगाकर अपनी जान दी थी. उसके प्रेमी की शादी फाइनल हो गई थी. जिससे नाराज होकर प्रेमिका ने आत्महत्या कर ली. पढ़ें पूरी खबर...
दरभंगा:रितिका और विक्रांत एक दूसरे से बेपनाह प्यार करते थे. विक्रांत अपने प्रेमिका के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. 25 अप्रैल को रितिका ने खुदखुशी कर ली. पुलिस ने संदिग्ध परिस्थिति में कमरे से शव बरामद किया था. पुलिस ने 48 घंटे में खुदकुशी मामले के खुलासाकर लिया है. पुलिस ने बताया कि विक्रांत के परिजन उसकी शादी कहीं और कर करे थे. इससे नाराज होकर रितिका ने खुदकुशी कर ली थी.
दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे: नगर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार झा ने कहा कि बहादुरपुर थाना क्षेत्र के के किराए के मकान में रह रहे विक्रांत अपनी प्रेमिका रितिका के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. 25 अप्रैल को काजल का शव संदिग्ध अवस्था में उसके रूम से मिला. इस मामले में बहादुरपुर थाने की पुलिस ने चौकीदार के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. बहादुरपुर थाने के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल ने तफ्तीश में मृतका रितिका के प्रेमी विक्रांत को बहेरा थाना क्षेत्र के घोघिया नवादा से गिरफ्तार किया. जिसके बाद मामला का खुलासा हुआ.
"पुलिस युवती के खुदकुशी का 48 घंटें में पर्दाफाश कर लिया है: आरोपी प्रेमी को बहेरा थाना क्षेत्र के घोघिया नवादा से गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में कई खुलासे किये. उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया."-सागर कुमार झा, नगर पुलिस अधीक्षक, दरभंगा"
प्रेमी की शादी का कर रही थी विरोध: सबकुछ ठीकठाक चल रहा था. एक दिन विक्रांत ने आपने शादी फाइनल होने की बात बताई तो रितिका गुस्सा गई. विक्रांत की शादी बहेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की से शादी फाइनल हुई. शादी 7 मई को है. रितिका इस शादी का विरोध करने लगी. इसी दौरान प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को छोड़ घर चला गया. जिससे आक्रोशित होकर युवती ने खुदकुशी कर ली. इस मामले में प्रेमी विक्रांत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया
दो वर्ष पहले दोनों की गोरखपुर में हुई थी मुलाकात:नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतका रितिका की पहचान उत्तर प्रदेश के गोरखपुर निवासी के रूप में हुई. वह अपने प्रेमी विक्रांत से 2 वर्ष पहले गोरखपुर में ही मुलाकात हुई थी. जिसके बाद रितिका ने अपनी 6 वर्षीय पुत्री और पति को छोड़कर युवक के साथ दरभंगा जिला के बहेरा थाना के एक गांव आ गई. जहां पर युवक युवती दोनों ऑर्केस्ट्रा में काम करने लगे. इसी क्रम में दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी होने लगे.