दरभंगा: सिंघवाड़ा थाना में चोरों ने जिला परिषद सदस्य ओम प्रकाश ठाकुर के घर को बनाया निशाना: 9 लाख केस सहित कई किमीती समानों पर किया हाथ साफ
सिंघवाड़ा प्रखंड के जिला परिषद सदस्य के घर सोमवार की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। जिला परिषद सदस्य ओम प्रकाश ठाकुर का कहना है कि चोर छत के जरिए घर में घुसे थे और लगभग 9 लाख कैश समेत 19 लाख के सोना-चांदी के जेवरात ले कर भाग निकले. पढ़े पूरी खबर....
दरभंगा:- सिंघवाड़ा प्रखंड के जिला परिषद सदस्य के घर सोमवार की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। जिला परिषद सदस्य ओम प्रकाश ठाकुर का कहना है कि चोर छत के जरिए घर में घुसे थे और लगभग 9 लाख कैश समेत 19 लाख के सोना-चांदी के जेवरात ले कर भाग निकले। घटना सिंघवारा थाना के हनुमान नगर इलाके की है।
सुबह पड़ोसियों ने इसकी जानकारी ओम प्रकाश ठाकुर को फोन से दी। इसके बाद जिला परिषद सदस्य मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना के संबंध में आवेदन दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर इस घटना की छानबीन कर रही है। "वहीं इस घटना को लेकर सिंघवाड़ा थानाध्यक्ष मनीष कुमार से फ़ोन पर जानकारी लेने के दौरान उन्होंने बताया कि पुलिस तत्परता के साथ चोरों का पता लगा रहे हैं और जल्द से जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।"