दरभंगा: बहेड़ा में व्यापारी से हुए लूटकांड का दरभंगा पुलिस ने किया उद्भेदन, लाइनर और शाजिसकर्ता गिरफ्तार; एक अन्य बदमाश की तलाश जारी
बहेड़ा थाना क्षेत्र के धेरुख में मस्जिद के निकट विगत 18 दिसंबर की देर शाम किराना एवं खाद्य व्यवसाई से अग्नेयास्त्र के बल पर हुई लूटकांड में संलिप्त दो गैर प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर बहेड़ा पुलिस ने मामले का उद्भेदन करने का दाबा किया है। उक्त जानकारी देते हुए एसडीपीओ आशुतोष कुमार ने कहा कि मानवीय एवं तकनीकि अनुसंधान के आधार पर पूरे मामले का उद्भेदन कर लिया गया है. पढ़े पुरी खबर........
बेनीपुर:- बहेड़ा थाना क्षेत्र के धेरुख में मस्जिद के निकट विगत 18 दिसंबर की देर शाम किराना एवं खाद्य व्यवसाई से अग्नेयास्त्र के बल पर हुई लूटकांड में संलिप्त दो गैर प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर बहेड़ा पुलिस ने मामले का उद्भेदन करने का दाबा किया है। उक्त जानकारी देते हुए एसडीपीओ आशुतोष कुमार ने कहा कि मानवीय एवं तकनीकि अनुसंधान के आधार पर पूरे मामले का उद्भेदन कर लिया गया है।
ADVERTISEMENT
इसमें संलिप्त धेरुख निवासी कन्हैया झा एवं बलहा निवासी आनंद कुमार उर्फ आदित्य कुमार मिश्रा को लूट के 9550 नगद सहित लूटे गए पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि घटना के मुख्य सूत्रधार व्यवसायी के गांव के ही कन्हैया झा ही था। इनका आपराधिक इतिहास भी रहा है। वह मोटरसाइकिल चोरी के मामले में भी जेल जा चुका हैं।
ADVERTISEMENT
विदित हो की धेरुख निवासी किराना व्यवसायी अमर कुमार झा, राधेश्याम झा एवं खाद-बीज व्यवसायी सुनील कुमार झा अन्य दिनों की भांती उस दिन भी एक ही मोटरसाइकिल से सवार होकर घर लौट रहे थे। इसी क्रम में दुकान से कुछ ही दूरी पर घात लगाए बैठे 3 अपराधियों ने उन लोगों पर हमला कर तीन लाख से अधिक रुपए लूट कर अपाची मोटर साईकिल पर सवार हो फरार हो गए। इस क्रम में एक व्यवसाय अमर कुमार झा बुरी तरह जख्मी भी हो गए, जो अभी भी ईलाजरत हैं।
ADVERTISEMENT
घटना की जानकारी मिलते ही बहेड़ा पुलिस से लेकर दरभंगा एसएसपी तक मामले को गंभीरता से लेकर उद्भेदन में जुट गई। एसएसपी भी घटना की सुबह घटनास्थल पर पहुंचे कर घटना की जायजा लिया तथा एसडीपीओ एवं बहेड़ा थाना अध्यक्ष को कई शख्त निर्देश दियो थे। सरेयाम इस तरह की घटना से पूरे क्षेत्र में दशक का माहौल था। लोगों की निगाहें पुलिस प्रशासन पर टिकी हुई थी। स्थानीय पुलिस प्रशासन ने भी इसे चुनौती के रूप में लेते हुए घटना के चार दिनों के अंदर ही अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले का उदभेदन कर लिया है। जिस से लोगों ने राहत की सांस ली है तथा इस पुलिसिया कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं।
ADVERTISEMENT
वहीं एसडीपीओ ने कहा कि इस घटना में संलिप्त एक अपराधी एवं प्रयुक्त मोटरसाइकिल अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है। उन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा की पूरे मामले के उद्भेदन में बहेड़ा थाना अध्यक्ष चंद्रकांत गौरी, दरोगा रंजीत कुमार सिंह, अजीत कुमार, रंजय कुमार सिंह, बी बी एन सिंह आदि बहेड़ा थाना के सशस्त्र बल एवं जिला तकनीकि इकाई के सदस्यों की भूमिका सराहनीय रही है।