दरभंगा पुलिस के हाथ लगी कामयाबी: तीन अलग- अलग मामले में हथियार के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े 4 अपराधकर्मी
पिछले 15 दिनों से तीन थाना क्षेत्रों में अपराधियों के द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया जा रहा था। जिससे तीन थाने की पुलिस पूरी तरह परेशान थी, लेकिन घटना को अंजाम देने वाले चालाकी से निकल जा रहे थे। लूट की घटना को अंजाम देने वाले सात लोगों में से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है. पढ़े पूरी खबर.......
दरभंगा: पिछले 15 दिनों से तीन थाना क्षेत्रों में अपराधियों के द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया जा रहा था। जिससे तीन थाने की पुलिस पूरी तरह परेशान थी, लेकिन घटना को अंजाम देने वाले चालाकी से निकल जा रहे थे। लूट की घटना को अंजाम देने वाले सात लोगों में से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ADVERTISEMENT
सदर एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। जिस टीम में तीनों थाना के प्रभारी, दारोगा सहित टेक्निकल टीम के सदस्यों को लगाया गया। टेक्निकल टीम ने चार अपराधियों को लूट के सामान के साथ पिस्तौल साहित कई सामान बरामद किए।
ADVERTISEMENT
नगर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने बताया कि 2 मई 2024 को नव दंपति जो सिमरी थाना क्षेत्र के भराठी गांव के रहने वाले अधीक्षण मंडल के पुत्र शनि मंडल की पत्नी के साथ ससुराल जा रहे थे, जहां मोरो थाना क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया गया। जिसमें सोना का चकती, मंगलसूत्र एवं मोबाइल लूट लिया था। मोरो थाना में कांड संख्या 31/24 दर्ज की गई थी। लूटे गए सोने के जेवरात को बिशनपुर थाना क्षेत्र के एक दुकान में बंधक रखकर रुपया लिया गया था।
ADVERTISEMENT
बंधक रखने के बाद सोने-चांदी के दुकानदार से लूट की योजना बनाकर दुकानदार की रेकी करने लगे। मधुबनी जिला के बिस्फी थाना क्षेत्र के रुपौली गांव के रहने वाले रामचंद्र साह के पुत्र उपेंद्र साह बिशनपुर थाना क्षेत्र के बिशनपुर बाजार से दुकान बंद कर घर जा रहे थे, जिसे मुस्तफापुर सुनसान जगह पर पहुंचे ही थे, जहां घात लगाए अपराधियों ने 5 किलो चांदी के जेवर, 25 हजार रुपए सहित आधार कार्ड लूट लिया था। मामले को लेकर कांड संख्या 61/24 दर्ज की गई थी। सिमरी थाना क्षेत्र के एकमी-शोभन बाईपास पर 15 घंटे के अंदर दो लोगों को गोली मारकर घायल कर सोने के जेवरात सहित रुपए लूट की घटना घटी थी।
ADVERTISEMENT
सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर के रहने वाले वैद्यनाथ यादव के पुत्र शिक्षक वीरेंद्र कुमार यादव को कमर में गोली मार कर 20 हजार रुपए सहित कई सामान छीन लिए थे। वहीं दूसरे दिन दोपहर में मुजफ्फरपुर जिला के गायघाट थाना क्षेत्र के रहने वाले उपेंद्र सहनी के पुत्र अमित कुमार के पैर में गोली मारकर साथ में यात्रा कर रही उनकी भाभी के गले से मंगलसूत्र और सोने का चेन छीनकर फरार हो गया था। दोनों घायल व्यक्ति का ईलाज अलग-अलग अस्पताल में कराया गया था। घायल दोनों व्यक्ति खतरे से बाहर बताए जाते हैं।
ADVERTISEMENT
गिरफ्तार किए गए केवटी थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा चतरा गांव के रहने वाले शंभु यादव के पुत्र धर्मेंद्र यादव, बहादुरपुर थाना क्षेत्र के एकमी घाट चांडी के रहने वाले माजिद हुसैन के पुत्र मो. राफे, मोहम्मदपुर गांव के रहने वाले यदुवीर यादव के पुत्र चंदन यादव व बिशनपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर के रहने वाले शत्रुघ्न यादव के पुत्र महेश यादव की गिरफ्तारी हुई है। महेश यादव हत्या, लूट आर्म्स एक्ट 6 मामले में आरोपित है, यह जेल भी जा चुका है। चंदन यादव पर चार मामले दर्ज हैं, वह भी जेल जा चुका है। धर्मेंद्र यादव पर दो मामले दर्ज है।
ADVERTISEMENT
वहीं मोहम्मद राफे का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। अन्य तीन फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। अपराधियों के पास से एक पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, एक पल्सर व 15 मोटरसाइकिल, लूटी गई सोने की दो पीस चक्की, दो पीस ढोलना और एक पीस लॉकेट बरामद किया गया। प्रेस वार्ता के दौरान सदर एसडीपीओ अमित कुमार, बिशनपुर थानाध्यक्ष अनोज कुमार, दरोगा रेणु कुमारी, मोरो थानाध्यक्ष पायल भारती, सिमरी के प्रभारी थाना अध्यक्ष पंकज कुमार रजक सहित टेक्निकल सेल टीम के कर्मी उपस्थित थे।