दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी का रौद्र रूप, 1 सहायक दारोगा को कर दिया निलंबित; दो पुलिस कर्मी से स्पष्टीकरण
वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने मंगलवार की सुबह सड़कों पर निकल कर शहर का जायजा ले रहे थे। जांच के दौरान ड्यूटी पर उपस्थित नहीं रहने के कारण सहायक दारोगा कृष्ण कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है, वहीं दो सिपाहियों से स्पष्टीकरण पूछा गया है. पढ़े पुरी खबर......

दरभंगा:- वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने मंगलवार की सुबह सड़कों पर निकल कर शहर का जायजा ले रहे थे। जांच के दौरान ड्यूटी पर उपस्थित नहीं रहने के कारण सहायक दारोगा कृष्ण कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है, वहीं दो सिपाहियों से स्पष्टीकरण पूछा गया है। निरीक्षण के दौरान कौन-कौन पुलिस पदाधिकारी ड्यूटी पर तैनात हैं, उसका भी तहकीकात कर रहे थे।
ADVERTISEMENT
सुबह 5:00 बजे बहादुरपुर थाना क्षेत्र के एकमी घाट के पास डायल 112 पर तैनात गाड़ी की पड़ताल की तो सहायक अवर निरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह गाड़ी पर उपस्थित नहीं थे। वहीं सिपाही व सैप चालक गाड़ी में सोए हुए अवस्था में पाए गए। एसएसपी ने जानकारी ली तो पता चला कि कृष्णा कुमार सिंह का ड्यूटी है, लेकिन वह गाड़ी पर नहीं है।
ADVERTISEMENT
सहायक दारोगा कृष्णा कुमार सिंह को निलंबित करते हुए मुख्यालय पुलिस लाइन में भेजा गया है। सिपाही 509 दीपक कुमार एवं चालक साहब नवल कुमार सिंह जो सड़क किनारे गाड़ी खड़ी सोए अवस्था में पाए गए। कर्तव्य में लापरवाही के लिए दोनों से स्पष्टीकरण पूछा गया है।