आरक्षण के फैसले पर दरभंगा में भीम आर्मी ने बिहार संपर्क क्रांति का चक्का किया जाम
अनुसूचित जाति व जनजाति आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ देश भर के विभिन्न संगठनों के द्वारा ' भारत बंद' का आह्वान किया गया है। इसी कड़ी में दरभंगा जंक्शन पर भीम आर्मी समेत कई पार्टियां इस बंद का समर्थन कर दरभंगा नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन का चक्का जाम कर, केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पढ़े पूरी खबर.......
दरभंगा - अनुसूचित जाति व जनजाति आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ देश भर के विभिन्न संगठनों के द्वारा ' भारत बंद' का आह्वान किया गया है। इसी कड़ी में दरभंगा जंक्शन पर भीम आर्मी समेत कई पार्टियां इस बंद का समर्थन कर दरभंगा नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन का चक्का जाम कर, केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। दलित संगठनों की मांगे हैं कि सुप्रीम कोर्ट कोटे में कोटा वाले फैसले को वापस ले या पुनर्विचार करे।
फ़ाइल फोटो
वही प्रदर्शनकारी चुनमुन यादव ने कहा कि केंद्र सरकार की अनुसूचित जाति व जनजाति आरक्षण को कमजोर करने की बहुत बड़ी साजिश है। अनुसूचित जाति व जनजाति समाज के लिए कहीं से भी अच्छी बात नहीं है। इसका खामियाजा केंद्र की सरकार को भुगतना पड़ेगा। अगर केंद्र सरकार इस पर सकारात्मक पहल नहीं करती है तो, इससे भी बड़ा आंदोलन होगा। बाबा साहब अंबेडकर के द्वारा बनाए गए आरक्षण कानून के साथ छेड़छाड़ करना बंद करें।
ADVERTISEMENT
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला उन याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सुनाया था, जिनमें कहा गया था कि एससी और एसटी के आरक्षण का फायदा उनमें शामिल कुछ ही जातियों को मिला है। इससे कई जातियां पीछे रह गई हैं। उन्हें मुख्यधारा में लाने के लिए कोटे में कोटा होना चाहिए। इस दलील के आड़े 2004 का फैसला आ रहा था, जिसमें कहा गया था कि अनुसूचित जातियों का वर्गीकरण कर सकते हैं।